ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

तेज गति से सड़क पर जा रही दूल्हे की कार ने मासूम बच्चे को उड़ाया, मौके पर हुई उसकी मौत, दूल्हा फ़रार

0

रामपुर। यूपी (UP) के रामपुर (Rampur) से एक सनसनीखेज ख़बर (sensational news) सामने आई है। यहाँ एक परिवार में शादी (marriage) थी। लड़की वाले बारातियों (baraatio) का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन बारात समय से नहीं पहुँची। मामले की जब जानकारी की गई तो सभी हैरान रह गए। घर से बारात लेकर निकल चुकी था। बारातियों के साथ दूल्हा (groom) रास्ते में कार से उतरा और भाग निकला। दूल्हे को भागता देखकर बाराती भी दुबक लिए। दरअसल तेज गति (fast speed) से आ रही दूल्हे की कार ने सड़क पार कर रहे मासूम बालक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत (death) हो गई थी। हादसे (accident) के बाद डरा सहमा दूल्हा कार से उतरकर किसी के घर में जाकर छिप गया। मौके पर पहुँची पुलिस (police) ने शव (dead body) को कब्जे में लेकर उसके पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भिजवाया और कार को अपने कब्जे में ले लिया। कानूनी प्रक्रिया (legal process) के चलते बारात देरी से पहुँची। मामला जब गाँव में पहुँचा तो संभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता (settlement) करा दिया। मामला बुधवार की दोपहर तहसील क्षेत्र (Tehsil area) के गाँव रसूलपुर फरीदपुर (Rasoolpur Faridpur) का है। यहाँ इसरार सलमानी की बेटी की बारात तहसील क्षेत्र के गाँव जालफ नगला से आई थी। जैसे ही दूल्हे की तेज गति से आ रही कार ने गाँव में प्रवेश किया। तभी गाँव निवासी जाबुल हसन का पाँच वर्षीय बेटा अली हसन सड़क पार करते हुए दूल्हे की कार की चपेट में आ गया।

अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, मैंने और मेरी माँ ने भी नियमानुसार ही लगवाया टीका

कार की टक्कर से मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक व दूल्हा घबरा गया और कार को मौके पर ही छोड़ कर गाँव से खिसक लिया। ग्रामीणों (villagers) द्वारा दोनों को काफ़ी तलाश (search) किया गया। लेकिन किसी घर में छुपे होने के कारण जानकारी नहीं हो सकी। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और बालक के शव एवं दूल्हे की कार को अपने कब्जे (possession) में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए ओर गाँव के ही संभ्रांत लोगों ने मामले में समझौता करा दिया। तब जाकर वर-वधू पक्ष ने राहत की साँस ली। बाद में दूल्हे की कार की टक्कर से हुई मासूम की मौत के बाद वधू पक्ष (bride’s side) के लोगों में भी हड़कंप मच गया। जिससे चल रहा खाना आदि का कार्यक्रम रुक गया। वहीं दूल्हे के गायब हो जाने से वर पक्ष (groom side) भी परेशान दिखाई दिया। दुर्घटना के कारण चार घण्टे निकाह में भी देरी हुई। दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण बाद में विवाह की रस्में (wedding rituals) शुरू हुईं ओर लोगों ने राहत की साँस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.