Ukraine में फँसी जौनपुर के कुद्दूपुर की एक छात्रा , माता-पिता ने लगाई PM मोदी से मदद की गुहार
जौनपुर। यूक्रेन और रूस के युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से यूपी (UP) के तमाम परिवारों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, यूपी के तमाम छात्र-छात्राएँ वहाँ फँस गए हैं। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा मिलिट्री ऑपरेशन (military operation) का ऑर्डर दिए जाने के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे।
यूपी के छात्रों के परिवारों में दहशत का माहौल है। यही नहीं, अब छात्रों के परिजन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेन में इस वक्त आगरा (Agra), संभल (Sambhal), आजमगढ़ (Azamgarh), मुजफ़्फ़रनगर (Mujaffarnagar), बुलंदशहर (Bulandshahar), कासगंज (Kasganj), एटा (Etah) और जौनपुर (Jaunpur) समेत तमाम जिलों के छात्र फँसे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यूपी के करीब तीन हज़ार छात्र यूक्रेन से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रहे हैं। जौनपुर के ग्राम कुद्दूपुर निवासी शैलेश कुमार सिंह की बेटी सुष्मिता सिंह भी यूक्रेन की राजधानी कीव (Kiev) में फँसी हुई हैं और अपने वतन वापसी के लिए काफ़ी कोशिशें कर चुकी हैं मगर नाकाम रहीं। बता दें कि सुष्मिता कीव में MBBS 4th year की छात्रा हैं और चार सालों से वहीं पर रह रही है।
वहाँ यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध छिड़ जाने से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिजनों का संपर्क सुष्मिता के साथ बना हुआ, लेकिन वहाँ की स्थित गंभीर होते देख वह काफ़ी परेशान हैं। अब परिजनों ने सरकार (government) से माँग की है कि उनके बच्चों को यूक्रेन से किसी तरह से एयरलिफ्ट (airlift) कर अपने देश (country) वापस लाया जाए। सुष्मिता के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपने बच्चों को यूक्रेन से भारत (India) लाने की गुहार लगाई है। यूक्रेन में फँसे सभी छात्रों के परिजन उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।