ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आगरा में खाद्य सुरक्षा की टीम ने अग्रवाल फ़ूड इंडस्ट्रीज़ पर मारा छापा, गोदाम में मिला घटिया किस्म का गेहूँ व सड़े-गले चूहे

0

यूपी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में खाद्य सुरक्षा (food security) एवं औषधि प्रशासन (drug administration) की टीम ने पीर कल्याणी (pir kalyani) में स्थित अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज (Aggrawal Food Industries) पर छापा मारा (raided) तो वहाँ का नज़ारा हैरान करने वाला था। बता दें कि इसी फैक्‍ट्री (factory) में रसोई रतन ब्रांड (Rasoi Ratan Brand) का आटा तैयार होता है। अधिकारियों को गोदाम (godown) में घटिया किस्म का गेहूँ (wheat) मिला। इतना ही नहीं, इसमें सड़े-गले चूहे भी मिले।

टीम ने न केवल घटिया किस्म का एक क्विंटल गेहूँ नष्ट कराया, बल्कि दलिया और बेसन का नमूना भी जाँच (test) के लिए लिया हैै। फैक्टरी (factory) के मालिक को नोटिस भी दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे (Food Department Raid) के बाद से वहाँ पर हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को एफएसडीए (FSDA) के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य ने टीम के साथ अग्रवाल फ़ूड इंडस्ट्रीज़ पर छापा मारा था। मौके पर टीम को फैक्टरी के मालिक राजेश अग्रवाल मिले। गेहूँ के भंडारण का हाल देखा तो उसमें मरे हुए चूहे मिले।

UP के कई छात्रों की Ukraine में फँसे होने की ख़बर, इटावा के अंशुल ने दी वहाँ उपजे हालातों की जानकारी

गेहूँ में बिल्ली और चूहों के मल बिखरे हुए थे। अधिकारी ने बताया कि चूहा मारने की दवा भी पाई गई। अधिकारियों के द्वारा जब फैक्टरी मालिक से पूछा कि इसी गेहूँ से आटा तैयार करोगे..? इस पर उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीनें हैं, इसमें से खराब गेहूँ मशीन अलग कर देती है। अधिकारी ने फिर पूछा कि चूहे मारने की दवा और मरे चूहों की दुर्गंध को कैसे दूर करोगे..? इससे किसी की सेहत (health) पर विपरीत प्रभाव पड़ा तो क्या होगा..? इस पर फैक्‍ट्री का मालिक चुप हो गया। हालांकि, टीम ने सैंपल (sample) लेकर जाँच के लिए भेज दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट (City Megistrate) प्रतिपाल चौहान ने बताया कि छापे के दौरान टीम को गेहूँ में मरे हुए चूहे मिले थे। जहाँ चूहे मरे हुए थे, उस गेहूँ को इकट्ठा कर उसे नष्ट करा दिया गया।

चुनाव प्रचार के दौरान गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर पहुँचे छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, कांग्रेस की जीत के लिए की कामना

ये गेहूँ लगभग एक क्विंटल होगा। फिलहाल, फैक्टरी में तैयार आटा (Flour) नहीं था, ऐसे में यहाँ तैयार हो रहे दलिया (Porridge) और बेसन (Gram flour) का नमूना लेकर जाँच के लिए भेजा गया है। नोटिस देकर सुधार करने की हिदायत भी दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि टीम को छापे में गोदाम में भारी गंदगी मिली थी। वहाँ सीलन (Moisture) थी और जाले लगे हुए थे। साफ-सफाई नहीं थी। गोदाम में 9 कर्मचारी कार्य करते मिले। वे भी एप्रन (apron) और ग्लव्स (gloves) नहीं पहने हुए थे। संचालक को नोटिस दिया गया है। टीम के द्वारा फैक्टरी का चालान किया गया है और सैंपल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। अब रिपोर्ट (report) आने के बाद ही आगे की कार्रवाई (action) की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.