ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

छठे चरण के चुनाव में CM योगी, स्वामी प्रसाद मौर्य व कई अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दाँव पर, आख़िर किसकी होगी जीत..?

0

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ चला है। छठे चरण (Sixth Phase) के लिए चुनाव (election) शोर मंगलवार शाम 6 बजे थम जाएगा और 3 मार्च को वोटिंग (voting) होगी। छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाँव पर है।

जौनपुर सदर : 32 साल फौज में सेवा किया हूँ अब अपनी जनता की सेवा करूँगा |

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट (Gorakhpur Sadar Seat) से मैदान में हैं। 31 सालों से यह सीट बीजेपी (BJP) का मजबूत गढ़ रहा है। इस सीट पर योगी आदित्यनाथ को नए चेहरे चुनौती दे रहे हैं। सपा (SAPA) ने पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ल को मैदान में उतारा है।

बदलापुर के ताज का हकदार कौन ?? बाबा दुबे या रमेशचंद्र मिश्रा कौन बदलापुर का बादशाह !क्या कहती जनता ?

आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) से चंद्रशेखर जाद मैदान में हैं। वहीं बसपा (BASPA) ने ख़्वाजा शम्सुद्दीन तो कांग्रेस (Congress) ने चेतना पांडे को मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े सभी उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। छठे चरण में कई नेता ऐसे हैं जो कई सालों से अपने क्षेत्र से जीतते रहे हैं।

अगर पूरा हो जाता जौनपुर के इस वैज्ञानिक का सपना तो मच जाता तहलका ।। #Scienceday #Drlaljisingh

इतना ही नहीं 2017 में बीजेपी की आँधी में भी वे अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे। माता प्रसाद पांडे जिन्हें इटवा (Etawah) से सतीश चंद्र द्विवेदी ने हराया था, उनकी भी प्रतिष्ठा दाँव पर है। इसके अलावा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार पडरौना (Padrauna) की जगह फाज़िलनगर (Fazil Nagar) से मैदान में हैं।

 इसके पहले वह दो बार 2012 व 2017 में पडरौना सीट से विधायक चुने गए। अगर फाज़िलनगर सीट की बात करें तो यह सीट 2012 और 2017 में बीजेपी का कब्जा रहा है। इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य के मैदान में उतरने से यह सीट हाई प्रोफाइल (high profile seat) हो गई है। साथ ही स्वामी प्रसाद की प्रतिष्ठा भी दाँव पर है कि वह यह सीट सपा की झोली में डालें।

जौनपुर के अंकुश कुमार यादव का एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ सेलेक्शन, रोशन किया जिले का नाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.