गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने किया बड़ा दावा, इस बार 300 से अधिक सीटों से जीत हासिल करेगी BJP….
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Elections) के लिए छठे चरण (6th Phase) का मतदान (voting) जारी है। छठे चरण की वोटिंग के बीच बीजेपी नेता और गोरखपुर (Gorakhpur) से सांसद रवि किशन (MP Ravi Kishan) ने 300 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ‘हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे। पूर्वांचल क्षेत्र (Purvanchal area) में मतदान ऐतिहासिक (historical) होगा। बीजेपी (BJP) को 300 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।
अयोध्या के DM आवास के बोर्ड का बदला रंग, अब है एक तरफ़ हरा तो दूसरी ओर भगवा
भाजपा सांसद रवि किशन ने आगे कहा कि राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य चल रहा है। अब यूपी की जनता ने यहाँ ‘राम राज्य’ बनाने का फैसला किया है।’ वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि छठे चरण के मतदान में बीजेपी छक्का लगाएगी। जबकि बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayavati) ने कहा कि राज्य में विरोधी दल परेशान हो गए हैं और अब हिंसा पर उतार आए हैं।
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट (tweet) में लिखा है कि ‘यूपी में अब तक पाँच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा (violence), अभद्रता (indecency) व असभ्य आचरण (rude conduct) आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के ज़रिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।’
वहीं सीएम योगी ने कहा कि पाँच चरणों के चुनाव में प्रदेश की जनता ने अपने उत्साह से अच्छी सरकार के चुनाव की बात को साबित किया है। उन्होंने कहा कि अब तक के रुझान ने यह दर्शाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) पूर्ण बहुमत (complete majority) से काफ़ी आगे है।
चुनावी कवरेज के दौरान चाचा ने क्यों बोला मैं अपनी यादव जाति बदल दूंगा अखिलेश को वोट नहीं दूंगा