ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CM योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन आज जनता में जोश भरेंगे नेतागण

0

लखनऊ। यूपी (UP) की चुनावी जंग (electoral battle) में अब एक चरण का मतदान (voting) बाकी है, शनिवार को सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार (Election publicity) का आख़िरी दिन है। इस बीच सभी पार्टियाँ पूरे दमखम से प्रचार में जुटी हैं। सभी दलों के नेता पूर्वांचल (Purvanchal) में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय (BJP State Headquarters) पर शाम 4:30 बजे मीडिया (media) से बातचीत करेंगे।

इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) और दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (State President Swatantra Dev Singh) भी वहाँ मौजूद रहेंगे। वहीं पीएम मोदी (PM Modi) आज वाराणसी (Varanasi) में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जौनपुर (Jaunpur) में रैली करेंगे, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भदोही (Bhadohi) में प्रचार करेंगेे।

रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और खिड़किया घाट पहुँचे PM मोदी, लोगों से किया संवाद

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी (CM Yogi) सोनभद्र (Sonbhadra), भदोही और आजमगढ़ (Azamgarh)  में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी आज आजमगढ़, मिर्जापुर (Mirzapur) और जौनपुर में रैली (Rally) करेंगे। बता दें कि चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों में से चकिया (Chakiya), राबर्ट्सगंज (Robertsganj) व दुद्धी (Duddhi) पर शाम 4 बजे और बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा।

प्रचार के आख़िरी दिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) और अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) चुनाव प्रचार करेंगे व सुबह 11 बजे मिर्जापुर के परेड ग्राउंड में जनसभा करेंगे। बता दें कि सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग (voting) होगी। वहीं आजमगढ़, मऊ (Mau), गाजीपुर (Ghazipur), जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर (Sant Ravidas Nagar), चंदौली (Chandauli), मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.