रात को अचानक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और खिड़किया घाट पहुँचे PM मोदी, लोगों से किया संवाद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सातवें चरण के मतदान (voting) से पहले शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुँचे। यहाँ दिनभर के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अचानक कड़ी सुरक्षा के बीच आधी रात को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt Railway Station) पहुँचे।

पीएम मोदी ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर मौजूद स्टॉल्स कर्मचारियों और यात्रियों (passengers) से संवाद किया, फिर यहाँ से निकलने के बाद वो वाराणसी के खिड़किया घाट (Khidkiya Ghat) पहुँचे। यह घाट बिल्कुल खिड़की की तरह है। इसे नया स्वरूप दिया गया है। खिड़किया घाट हमेशा पर्यटकों (tourists) के आकर्षण का केंद्र रहता है। पीएम मोदी यहाँ पर काफी समय रूके। इससे पहले पीएम मोदी ने शाम को वाराणसी की मशहूर चाय की दुकान ‘पप्पू की अड़ी’ (Pappu ki Adi) पर चाय की चुस्कियों के बीच आम लोगों से बातचीत की।
जौनपुर का फर्जी IAS जिसके ज़द में थे कई सिपाही , Promotion का दे रखा था लालच ! #Jaunpur #Upp #theatinews
पीएम मोदी के इस अंदाज से लोग गदगद नज़र आए। बनारस (Banaras) में चाय की दुकानें राजनीतिक (political) और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं (national-international discussions) के लिए काफ़ी मशहूर हैं। आपको बता दें कि 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण के लिए 54 सीटों पर मतदान होना है। इसलिए बीजेपी (BJP) ने अंतिम चरण के प्रचार (Publicity) में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री ने इसी के चलते शुक्रवार को तीन किलोमीटर लंबा रोड शो (road show) किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे। इस दौरान करीब तीन घंटे में उनका ये रोड शो ख़त्म हुआ।
दुद्धी को जिला बनाने की माँग पर अड़े लोग, कहा अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम वोट नहीं देंगे
रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी के काफ़िले पर फूलों की बौछार की। भीड़ ने ‘जय श्री राम’ (Jai Shree Ram) और ‘हर हर महादेव’ (Har Har Mahadev) के जयकारे लगाए। रोड शो में पीएम गले में भगवा गमछा (Saffron Gamcha) और सिर पर भगवा टोपी पहने नज़र आए।