सीएम योगी पर निशाना साधने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लेते हैं मेरे नाम का सहारा, धनंजय सिंह ने दिया बयान….
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में अब आख़िरी चरण का मतदान (voting) शेष हैं। ऐसे में हर पार्टी (party) अपना पूरा जोर लगा रही है। यही कारण है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को लेकर निशाना साध रहे हैं। जौनपुर (Jaunpur) की मल्हनी सीट (Malhani seat) से अब तक 25000 के ईनामी रहे बाहुबली धनंजय सिंह जेडीयू (JDU) के टिकट पर मैदान में हैं।
UP के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने लगाया EVM ख़राब होने का आरोप, BJP की जीत का किया दावा…..
धनंजय सिंह ने एनडीटीवी (NDTV) से बातचीत में कहा कि गोरखपुर मठ (Gorakhpur Math) और योगीजी से मेरे पुराने रिश्ते हैं। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि योगीजी को घेरने के लिए अखिलेश यादव मेरे नाम का सहारा लेते हैं। धनंजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों (allegations) को लेकर सफाई देते हुए कहा कि जिस केस (case) में मुझ पर ईनाम था, उस केस से मेरा नाम हट गया है।
मल्हनी चुनाव यात्रा : चाचा ने कही ऐसी बात की सब हँसते हँसते लोट पोट हो गए !!
साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों पर कहा कि उनके सारे आरोप गलत हैं। धनंजय सिंह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) यह चुनाव हारने जा रही है। धनंजय सिंह ने खुद के बाहुबली होने के सवाल का भी जवाब दिया और इसके लिए समाजवादी पार्टी और मीडिया (media) को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और पत्रकार (journalists) मुझे बाहुबली (bahubali) कहते हैं।
जौनपुर : मल्हनी के मुसलमान मल्हनी में किसको बनाना रहे अपना विधायक,क्या बदलेगा मल्हनी का समीकरण!
बता दें कि धनंजय सिंह एक बार सांसद (Member of parliament) और दो बार विधायक (MLA) रह चुके हैं। चुनाव से पहले सरेंडर (surrender) करने के बाद इनके सिर से ईनाम हट गया है। वहीं धनंजय सिंह को बचाने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार (Yogi Government) को घेर रहे हैं।