ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ताजा रूझानों के अनुसार सपा से दोगुना आगे चल रही है BJP, बसपा व कांग्रेस का खेला ख़त्म

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सात चरणों में हुए मतदान (voting) की मतगणना (counting of votes) राज्यभर में 750 केंद्रों पर जारी है। अब तक के ताजा रुझानों में बीजेपी गठबंधन (BJP alliance) को स्पष्ट बहुमत (majority) मिलता दिख रहा है। NDA 273 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि सपा गठबंधन (SAPA alliance) दो नंबर पर रहते हुए 119 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बसपा (BASPA) 4 सीटों पर और कांग्रेस 4 सीट पर आगे दिख रही है।

अन्य भी 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। ताजा रुझानों में योगी सरकार (Yogi Government) के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह पाँचवें राउंड की गिनती के बाद प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की पट्टी सीट (Patti seat) पर सपा के राम सिंह पटेल से पीछे चल रहे हैं. उधर, स्वार सीट से सपा के अब्दुल्ला आज़म आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी से सपा में गए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पीछे चल रहे हैं।

कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay Lallu) भी टमकुर सीट से पीछे चल रहे हैं। ताजा रुझानों में बीजेपी की जीत की ओर बढ़त देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गढ़ गोरखपुर (Gorakhpur) में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath temple) के बाहर बड़ी तादाद में समर्थक (supporter) जश्न मनाने पहुँचे हैं। हालांकि, योगी आदित्यनाथ लखनऊ (Lucknow) में हैं, बावजूद इसके गोरखनाथ मंदिर में समर्थकों ने पहुँचना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने काउंटिंग के मद्देनजर सभी मतगणना केंद्रों (counting centers) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी लखनऊ में सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा कवच की तैनाती की गई है।

तीन लेयर में CAPF, PAC और सिविल पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। अनुमान जताया जा रहा है कि दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि राज्य के सिंहासन पर आख़िर कौन बैठेगा..? बीजेपी मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो मुख्य विपक्षी पार्टी सपा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चेहरे पर चुनाव में उतरी है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और आयुक्तालयों (Commissionerates) को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कुल 250 कंपनियाँ दी गई हैं। सीएपीएफ की एक कंपनी में आम तौर पर करीब 70-80 कर्मी होते हैं। यूपी के सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियो एवं स्थिर कैमरे लगाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.