ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ में सपा समर्थक ने अखिलेश यादव की हार से निराश होकर खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फ़िर से स्‍पष्‍ट बहुमत (majority) से जीत दर्ज की है। इसी बीच राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चिनहट निवासी एक युवक ने गुरुवार शाम को ज़हरीला पदार्थ (poison) खा लिया। जानकारी मिलते ही उसके परिजनों ने तत्काल उसे लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में भर्ती (admit) कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस (police) के मुताबिक, चिनहट के कमता निवासी विजय यादव उर्फ नरेंद्र (40) परिवार के साथ रहता है।

कानपुर मंडल की 27 सीटों में 20 पर आगे चल रही है BJP, सपा को मिली 6 व कांग्रेस के खाते में 1

वह विभूतिखंड (Vibhutikhand) के अवध बस अड्डे (Awadh bus stand) के बगल में स्थित पारिजात अपार्टमेंट के सामने चाय का ठेला लगाता है। नरेंद्र ने बुधवार को एक वीडियो बनाकर वायरल (video viral) किया था, जिसमें उसने कहा था कि अगर 2022 में सपा (SAPA) की सरकार (government) नहीं बनेगी तो वह ज़हर खाकर आत्महत्या (suicide) कर लेगा। इसके बाद गुरुवार शाम उसने पारिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। सड़क पर तड़पता देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने आनन-फ़ानन में उसे लोहिया अस्पताल में इलाज (treatment) के लिए भर्ती करवाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

BJP का गढ़ मानी जाने वाली अयोध्या नगरी में सपा ने 1 सीट पर की सेंधमारी

परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कई दिनों से चाय का ठेला नहीं लगा रहा था। इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक, वायरल वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। अस्पताल की मदद से युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाए जाने के बारे में जानकारी हुई है। मामले की जाँच की जा रही है। इससे पहले बीजेपी गठबंधन की जीत से आहत विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के एक कार्यकर्ता ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी दफ़्तर (BJP office) के बाहर आत्मदाह (self-immolation) का प्रयास किया था।

सपा कार्यकर्ता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल (civil hospital) में भर्ती कराया गया है। आत्मदाह का प्रयास करने वाला सपा कार्यकर्ता कानपुर नगर (Kanpur Nagar) का निवासी है। कानपुर नगर के निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर ने यूपी चुनाव में सपा की हार के बाद बीजेपी दफ़्तर के बाहर पहुँचकर खुद को आग लगा ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.