विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों को दी सख़्त चेतावनी, कहा अगर माँस की दुकानें खुली तो ख़ैर नहीं
गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) (बीजेपी) (BJP) प्रचंड बहुमत (overwhelming majority) के साथ सरकार (government) बनाने जा रही है। इस बीच गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के लोनी (Loni) से दोबारा विधायक (MLA) चुने गए नंदकिशोर गुर्जर (Nandkishore Gurjar) अपने बयानों (statements) को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार तो उन्होंने अधिकारियों (officers) को चेतावनी दे डाली।
मोहनलाल विधानसभा से पहली बार हुई BJP की जीत, सपा को बुरी तरह से करना पड़ा हार का सामना
उन्होंने कहा कि लोनी के अधिकारी समझ लें, एक भी माँस की दुकान (meat shop) इलाके में नहीं दिखाई देनी चाहिए। लोनी में राम (Ram) राज्य चाहिए, इसलिए दूध-घी खाओ और दंड बैठक करो। इससे पहले चुनाव प्रचार (Election publicity) के दौरान नंदकिशोर गुर्जर अपने बयानों के चलते निशाने पर आए थे। जनवरी में उन्होंने लोनी के बहेता हाजीपुर गाँव (Baheta Hajipur village) में चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि जो लोग अली (Ali) का नाम लेते हैं उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) चले जाना चाहिए।
Ukraine में फँसी छात्रा ने लगाई पीएम से मदद की गुहार, प्रियंका गाँधी ने वीडियो शेयर कर मोदी को किया टैग
उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (terrorist organization Hizbul Mujahideen) के साथ संबंध हैं। गुर्जर ने कहा था, “अली का नाम लेने वालों को लोनी छोड़ना होगा…। इस चुनाव (election) के बाद लोनी में पूर्ण रामराज्य होगा।” उन्होंने आगे दावा किया कि समाजवादी पार्टी एक “पाकिस्तानी पार्टी” है। जब उनके इस बयान के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे अपने बयान का कोई पछतावा नहीं है।