ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बिलासपुर के विधायक ने दिया विवादास्पद बयान, कहा मुसलमानों ने नहीं दिया वोट, अब तेजी से दौड़ेगा बुलडोज़र

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव का परिणाम एक बार फिर से बीजेपी (BJP) के पक्ष में रहा। नतीजतन बीजेपी प्रचंड बहुमत (overwhelming majority) के साथ सत्ता में वापस आ गई। इसी बीच रामपुर (Rampur) की बिलासपुर सीट (Bilaspur seat) से विधायक (MLA) चुने गए राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (Minister of State Baldev Singh Aulakh) ने बड़ा ही विवादस्पद बयान (controversial statement) दे डाला। बलदेव सिंह औलख ने कहा है कि मुसलमानों (muslims) ने बीजेपी को वोट (vote) नहीं दिया है, इसलिए बुलडोज़र (buldozer) अब तेजी से दौड़ेगा।

 लगातार एक कार्यकाल पूरा कर दूसरी बार शपथ लेने वाले छठे CM हैं योगी आदित्यनाथ

औलख अपने इस बयान की वजह से सुर्खियों में छा गए। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party)के वरिष्ठ मुस्लिम कार्यकर्ताओं में रोष है। दरअसल पूर्व राज्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी सरदार बलदेव सिंह औलख मतगणना (counting of votes) पूरी होने पर 307 वोटों से जीत गए लेकिन बेहद नजदीक से हार जीत देखकर उनके बोल बिगड़ गए और मतगणना स्थल पर ही पत्रकारों (journalists) से बात करते हुए मुसलिमों पर वोट नहीं देने का बयान दे डाला। औलख ने योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा हेल्थ कार्ड, राशन, बीमा, आवास और शौचालय जैसी योजनाओं का हवाला देते हुए यह कह दिया की योगी जी ने बिना भेदभाव सभी को योजनाओं का फायदा पहुँचाया। लेकिन मुसलमानों ने बीजेपी को वोट ही नहीं किया।

लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा योगी बाबा के “बुलडोज़र” का क्रेज़, फैन्स अब बनवा रहे इसका टैटू

यह पूछे जाने पर क्या बुलडोज़र चलेगा उन्होंने कहा बुलडोज़र तो अब और भी तेजी से चलेगा। 1998 से 2002 तक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में सदस्य व आरएसएस (RSS) की विंग स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक फरहत अली खान (Farhat Ali Khan) ने कहा कि मैं 25 सालों से भाजपा की सेवा कर रहा हूँ। फरहत ने कहा कि मेरे जैसे न जाने कितने मुस्लिम समुदाय के लोग मजबूती के साथ पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुँचाने का बीड़ा उठाए हुए हैं।

आखिर बलदेव सिंह ने ऐसा कैसे कह दिया कि मुसलमानों ने वोट नहीं दिया है जबकि पार्टी हाईकमान की ओर से मुस्लिम समाज की महिलाओं का शुक्रिया अदा किया जा रहा है और वहीं मैंने भी भाजपा को वोट दिया है तो क्या उन्हें मुझ पर भी भरोसा नहीं है…? बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र सिखों की बड़ी आबादी है तो क्या औलख जी यह भी कहेंगे कि सिखों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया..? इसलिए फरहत सरदार बल्देव सिंह औलख के बयान की निंदा कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.