ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जीत की खुशी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना विधायक सैयदा खातून को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

0

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddhartha Nagar) जिले के डुमरियागंज क्षेत्र (Dumariaganj area) में विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly election results) आने के बाद जीत के जश्न में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ नारा लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया (video viral on social media) पर प्रसारित हो रहा है। पुलिस (police) ने इस मामले में नवनिर्वाचित विधायक सैयदा खातून (Saiyyada Khatun) समेत 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR filed) कर ली है।

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की विधायक सैयदा खातून ने कुछ लोगों पर हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का आरोप (allegation) लगाते हुए वीडियो की सत्यता की जाँच (inquiry) की माँग की है। जीत के जश्न में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह प्रसारित वीडियो 10 मार्च की शाम सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरियागंज चौराहे का बताया जा रहा है।

बिलासपुर के विधायक ने दिया विवादास्पद बयान, कहा मुसलमानों ने नहीं दिया वोट, अब तेजी से दौड़ेगा बुलडोज़र

सिद्धार्थनगर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि 10 तारीख की रात में एक समूह द्वारा इकट्ठा होकर लगाए गए नारे से जुड़े वीडियो के प्रसारण को संज्ञान में लेते हुए डुमरियागंज थाने में विधायक सैयदा खातून समेत 15 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया गया है और दो लोगों को गिरफ़्तार (arrest) भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे लगे या नहीं लगे, यह जाँच का विषय है।

लोगों में तेज़ी से बढ़ रहा योगी बाबा के “बुलडोज़र” का क्रेज़, फैन्स अब बनवा रहे इसका टैटू

रावत ने कहा कि वीडियो में कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है, इसलिए इसकी जाँच उच्च स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी (victim) पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ही प्राथमिकी में आरोपियों के खिलाफ धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) धारा 505 (दो समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना पैदा करने का प्रयास) तथा धारा 144 के उल्लंघन (शांति भंग) का मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.