चुनाव परिणाम के बाद मायावती ने पदाधिकारियों को किया प्रेरित, कहा हिम्मत हारने की बिल्कुल न करें गलती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष मायावती (Mayavati) ने रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनाव परिणाम (Assembly elections results) की समीक्षा करते हुए अपने पदाधिकारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सही सफलता नहीं मिली है जिसकी पार्टी (Party) को काफी दुख व चिंता भी है। लेकिन हिम्मत हारने की भूल कतई नहीं करना है बल्कि कमियों को दूर करके आगे बढ़ने का अपना प्रयास जी जान से करते रहना है।
जीत की खुशी में “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगाना विधायक सैयदा खातून को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR
बसपा (BASPA) की उत्तराखंड इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक में मायावती ने वहाँ संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय की समीक्षा की और उन्हें भविष्य में भी काम करते रहने को प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटों पर जीत हासिल की और पार्टी को कुल 4.82 प्रतिशत मत मिले। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बसपा को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है हालांकि यहाँ पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत मिले।
बसपा मुख्यालय (BSP Headquarters) द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘उत्तराखंड की समीक्षा में पाया गया कि उत्तर प्रदेश की तरह ही वहाँ भी सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिए जी-जान तो काफी लगाया गया परंतु खासकर मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) के लोगों ने सही विकल्प चुनने में चूक की जिसके कारण भाजपा के खिलाफ गरीबी (poverty), महँगाई (inflation) और बेरोजगारी (unemployment) जैसे मुद्दों पर ज़बरदस्त नाराजगी के बावजूद इसका सीधा लाभ दोबारा भाजपा (BJP) को मिला।
” मायावती ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि जो भी कमियाँ संगठन के कार्यों में नज़र आई हैं उन्हें दूर करके आगे बढ़ने का प्रयास लगातार जारी रखना है। अपने विरोधी राजनीतिक दलों (Anti-political parties) की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह भी याद रखना है कि धनबल से लैस राजनीतिक विरोधी ‘गंदी निगेटिव पॉलिटिक्स’ ( गंदी नकारात्मक राजनीति) तथा साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडे अपनाने में महारत रखते हैं और वे दूसरों को गलत साबित करके खुद अच्छा बन जाते हैं।” उन्होंने मुकाबले के लिए फिर से कमर कस कर तैयार होने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।