ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CM योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड इवेंट के रूप में मनाएगी BJP, हर जिले में LED स्क्रीन्स पर होगा इसका लाइव प्रसारण

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी (BJP) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) को एक बड़े इवेंट (event) के रूप में मनाने जा रही है।

शपथ ग्रहण के लाइव प्रसारण (Live Broadcasting) के लिए प्रदेश  जिलों में एलईडी स्क्रीन्स (LED screens) लगाने की तैयारी है। शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर शासन (Governance) की तरफ से भी मंथन शुरू हो गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बार शपथ ग्रहण अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ikana Stadium) में हो सकता है। बता दें कि जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  दो दिवसीय दौरे पर हैं।

उत्तर प्रदेश शासन ने होली व शब-ए-बारात पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तय की अधिकारियों की जवाबदेही

दौरे के पहले दिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाक़ात की। मिल रही जानकारी के मुताबिक, उन्होंने शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री के अलावा योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की।

चुनाव परिणाम के बाद मायावती ने पदाधिकारियों को किया प्रेरित, कहा हिम्मत हारने की बिल्कुल न करें गलती

दूसरे दिन उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से भी मुलाकात की। कहा जा रहा है कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री समेत तमाम केंद्रीय मंत्री (central minister) व दिग्गज नेता (veteran leader) शामिल हो सकते हैं। पार्टी आलाकमान होली से पहले योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण कराने पर मंथन कर रहा है। दरअसल, 17 और 18 मार्च को होली (Holi) है।

इसके बाद 19 मार्च को MLC चुनाव के लिए नामांकन कराने की आखिरी तारीख है। ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होली से पहले ही हो सकता है। अभी तक की बातचीत में किसी भी तिथि पर सहमति नहीं बनी है। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव (Assembly election) में बीजेपी गठबंधन को 274 सीटें मिली हैं। अकेले बीजेपी (BJP) ने 255 सीटें हासिल की हैं। 403 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में बहुमत (majority) का आंकड़ा 202 का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.