ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर में पहली बार महिला फिजियोथेरेपी की क्लिनिक का उद्घाटन हुआ है।

0

जौनपुर। रोजमर्रा की थकान भरी जिंदगी में बच्चों से लेकर बुजुर्गो में शारीरिक असमर्थता का बढ़ता हुआ पैमाना देखा जा रहा है।
इसी को मद्देनज़र रखते हुए।
दिनांक 4/03/2022 अपने शहर जौनपुर में पहली बार महिला चिकित्सक द्वारा फिजियोथेरेपी की क्लिनिक का उद्घाटन हुआ है।
इस क्लिनिक का खोलने मुख्य उदेश्य महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं।


जिसमे अनेक तरह की सुविधाएं शामिल हैं।

  • कपपिंग थेरेपी
  • वैक्स थेरेपी
  • लेज़ऱ थेरेपी
  • साइकिलिंग
  • Shoulder व्हील
  • फिंगर ladder
  • मेडिसिन बॉल
  • Tummy ट्विस्टर
  • सर्वाइकल traction
  • लंबर traction
  • हीट थेरेपी
  • मसल रिलैक्स थेरेपी
  • मोबिलाइजेशन
  • मैनिपुलेशन
  • Chiropractic adjustment
  • पोस्चर करेक्शन
  • TENS , IFT , US जैसी मशीने

जहाँ पर – जोड़ों का
दर्द गर्दन का दर्द /जकड़न/ चक्कर आना साइटिका (कमर में पंजे तक दर्द)
घुटनों का दर्द
फेक्चर एवं सर्जरी के बाद जकड़न मांसपेशियों में खिंचाव
कंधों का जाम व दर्द
कमर में दर्द
स्लिप डिस्क
चेहरों का लकवा
एड़ी में दर्द
हाथ पैर में कंपन सूनापन
पैरालाइसिस ( फालिस ) जैसी बीमारियों का निदान होता है।

डॉ श्वेता सिंह….
कंसलटेंट फिजियोथैरेपिस्ट
BPT, MPT (Ortho)

पता- NH 56, सुन्दर नगर,
लोहिया पार्क के सामने जौनपुर, उत्तर प्रदेश 222002

सम्पर्क करने के लिए- 8130413551,9650936671

Leave A Reply

Your email address will not be published.