CM योगी ने गोरखपुर में अपने समर्थकों संग जमकर मनाई होली, कहा Covid के चलते दो साल से फ़ीका पड़ गया था त्योहार
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कल गोरखपुर (Gorakhpur) में धूमधाम से होली (Holi) मनाई। सोशल मीडिया (social media) पर योगी आदित्यनाथ के कू अकाउंट (Koo account) से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें साफ़ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री, भीड़ पर रंग फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
UP की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा आयोजित
इस दौरान मुख्यमंत्री पर रंग लगाने के लिए उनके समर्थक (supporters) भी मंच पर आ गए। गोरखपुर में आज वसंतोत्सव (Vasantotsav) मनाया जा रहा है। COVID-19 की वजह से पिछले दो साल में होली का जश्न थोड़ा फ़ीका हो गया था। लेकिन इस बार लोगों ने बड़े उल्लास और उमंग से होली मनाई।
पाँच साल बाद अखिलेश यादव के पूरे परिवार ने सैफई में साथ मनाई होली, फूलों से मनाया त्योहार
लोग बड़ी संख्या में राज्यों में एकत्र हुए और पानी व रंगों से होली खेली और साथ ही मिठाइयाँ (sweets) भी बाँटी। योगी आदित्यनाथ ने कू पर पोस्ट किया, “खुशी और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक होली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई। यह त्योहार सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के रंग लाए।
होली खेलने के दौरान शराब के नशे में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, गोली लगने से दो युवकों की गई जान
” होली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम नेताओं ने भी शुभकामनाएँ दीं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।”