ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मजदूर व श्रमिकों के बच्चों के लिए बन रहा अटल आवासीय विद्यालय, योगी सरकार ने इस रणनीति पर तेज़ी से बढ़ाया काम

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए खुशखबरी है। अब यूपी (UP) के श्रमिक (labour) और मजदूरों (workers) के बच्चे भी आलीशान स्कूल में पढ़ाई करेंगे। खास बात यह है कि ये स्कूल तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) की दोबारा सत्ता में वापसी के साथ ही इस रणनीति (strategy) पर काम तेज़ हो गया है। ये स्कूल इसी साल अगस्त या सितंबर महीने में बनकर तैयार हो जाएँगे। जानकारी के मुताबिक, इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास (smart class) के साथ- साथ टेबल- कुर्सियाँ भी स्मार्ट ही होंगी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधायक रहेंगे या सांसद, जल्द होगा इस पर फैसला..??

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हर मंडल (group) में एक अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों के शुरू होने के साथ ही यूपी में श्रमिक वर्ग के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए एक नया अवसर मिलेगा। वे अमीर बच्चों की तरह ही आलीशान स्कूलों में बैठकर पढ़ाई कर पाएँगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण हो रहा है। इन पर काम तो पहले ही फाइलों में शुरू हो गया था, लेकिन जमीन पर इनकी शुरुआत योगी-2.0 में होगी।

खास बात यह है कि इन स्कूलों की भव्यता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका निर्माण 12 से 13 एकड़ जमीन में किया जा रहा है। हिन्दुस्तान (Hindustan) में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार (State Government) ने इस वित्तीय वर्ष में कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी (PWD) को करीब 270 करोड़ रुपये भी दे दी है।

CM योगी ने गोरखपुर में अपने समर्थकों संग जमकर मनाई होली, कहा Covid के चलते दो साल से फ़ीका पड़ गया था त्योहार

वहीं, स्कूलों का सही तरह से संचालन करने के लिए हर मंडल में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। समिति में जिलाधिकारी (DM) सहित अन्य सदस्य नियुक्त किए जाएँगे। वहीं, राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि कोरोना काल (Corona period) में अनाथ (Orphan) हुए बच्चों को भी अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का मौका दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। चूँकि इन स्कूलों में कक्षा 06 से 12 तक की पढ़ाई होगी। ऐसे में इससे पहले की शिक्षा के लिए उन्हें कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों (Kasturba Gandhi Residential School) में प्रवेश दिलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.