ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रेम-प्रसंग में नाकाम प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर के सामने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

0

मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में प्रेम-प्रसंग में नाकाम एक प्रेमी (boyfriend) ने अपनी गर्लफ्रेंड (girlfriend) के घर के सामने जाकर खुद को गोली मार ली। मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट गली के बाहर शुक्रवार सुबह एक युवक का शव (dead body) मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और तफ़तीश शुरू की तो पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग (love affair) का है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधायक रहेंगे या सांसद, जल्द होगा इस पर फैसला..??

पुलिस (police) के आला अधिकारी युवक की मौत के मामले पर कई एंगल से जाँच (investigation) में जुटे हैं। मृतक की पहचान 26 साल के नाज़िम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब नाज़िम का कॉल रिकॉर्ड (call record) खंगाला तो पता चला कि सुबह 3:10 पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल किया था। माना जा रहा है कि फोन पर दोनों के बीच कुछ ऐसी बात जरूर हुई होगी, जिससे हताश होकर नाज़िम ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली और तमंचे से खुद को गोली (firing) मार ली।

मजदूर व श्रमिकों के बच्चों के लिए बन रहा अटल आवासीय विद्यालय, योगी सरकार ने इस रणनीति पर तेज़ी से बढ़ाया काम

सुबह जैसे ही गली के बाहर शव मिला तो हड़कंप मच गया। आनन-फ़ानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। नाज़िम के परिवार वालों ने उसके शव की शिनाख़्त की। मृतक के पास पड़ा मिला मोबाइल (mobile) खोला तो हकीकत सामने आ गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम (autopsy) के लिए भेज दिया है। नाज़िम के जान पहचान वालों से पता चला कि वह पिछले काफी समय से शाह पीर गेट में रहने वाली एक लड़की से बात करता था।

दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी, जिसके बाद लगातार नाज़िम उस लड़की को फोन कर रहा था। बीती रात न जाने दोनों के बीच क्या बात हुई जिससे तंग आकर नाज़िम ने खुद को गोली मार ली। नाज़िम के घर में मातम (weeds) का माहौल है। वहीं पुलिस इस मामले में सुसाइड (suicide) के अलावा हत्या (murder) के एंगल से भी जाँच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.