सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव विधायक रहेंगे या सांसद, जल्द होगा इस पर फैसला..??
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करहल (Karhal) से विधायक (MLA) रहेंगे या फिर सांसद (Member of parliament) पद से इस्तीफ़ा देंगे इसका फैसला जल्द ही हो जाएगा। दरअसल, शनिवार को अखिलेश यादव ने सैफई (Saifai) में समाजवादी पार्टी के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में मैनपुरी (Mainpuri) के कई पार्टी नेता शामिल हुए। वहीं, बैठक के बाद अखिलेश यादव ने एमएलसी (MLC) के चुनावों (elections) को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए।
वहीं, अपने कार्यकर्ताओं की माँग पर अखिलेश यादव ने कहा कि वह विधायक रहेंगे या सांसद इसका फैसला जल्द ही करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी की दो सीटों पर हार के कारणों पर चर्चा करने के लिए अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई थी। इसी दौरान अखिलेश यादव ने यह बात कही। दरअसल, सपा (SAPA) इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly election) में मैनपुरी सदर और भोगाँव सीट पर चुनाव हार गई है। अपने ही गढ़ में दो सीटों पर चुनाव हारना सपा के लिए चिंता की बात बन गई है।
UP की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा आयोजित
अखिलेश ने मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को हिम्मत न हारने की बात कही। हिन्दुस्तान (Hindustan) में छपी ख़बर के मुताबिक, बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। फिलहाल पार्टी के नेता पार्टी के एमएलसी पद के दोनों प्रत्याशियों को मैनपुरी से जिताने में जुटे हुए हैं। मैनपुरी के नेताओं ने अखिलेश यादव से कहा कि वह करहल सीट से इस्तीफ़ा (resign) न दें। वह करहल विधायक बने रहें।
कार्यकर्ताओं और नेताओं की माँग पर अखिलेश यादव ने कहा कि वे आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद रहेंगे या फिर करहल से विधायक बने रहेंगे इसका फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा। आगामी 26 मार्च को सभी विधायकों की बैठक लखनऊ (Lucknow) में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में इस बात का फैसला हो जाएगा कि अखिलेश यादव विधायक रहेंगे या सांसद पद से इस्तीफ़ा देंगे।