ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली से तंग आकर युवक ने थाने के सामने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत

0

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) गौरीफंटा थाना परिसर में खुद पर तेल छिड़ककर आग लगाने वाले युवक शुभम गुप्ता की लखनऊ (Lucknow) में इलाज (treatment) के दौरान मौत (death) हो गई। इस घटना में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने ट्वीट (tweet) कर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त (dismissed) करने की माँग रखी है। शुभम गुप्ता टैक्सी चलाया करता था।

रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में शौचालय कर्मी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा

टैक्सी चलाने के दौरान पुलिस की अवैध वसूली (Illegal recovery) और दबंग टैक्सी गैंग के प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर शिवम ने दो दिन पहले कोतवाली परिसर में खुद को आग लगाई थी। इलाज के दौरान दबंग टैक्सी गैंग के सदस्य और पुलिस के खिलाफ युवक ने बयान दिए थे। युवक की मृत्यु के बाद समाजदवादी पार्टी ने ट्वीट किया- भाजपा 2.0 में पुलिस की अवैध वसूली ने गरीब की जान ले ली..!

मजदूर व श्रमिकों के बच्चों के लिए बन रहा अटल आवासीय विद्यालय, योगी सरकार ने इस रणनीति पर तेज़ी से बढ़ाया काम

लखीमपुर खीरी में पुलिस (police) के द्वारा अवैध वसूली से परेशान होकर गौरीफंटा कोतवाली में आत्मदाह (self-immolation) करने वाले टैक्सी चालक (taxi driver) शुभम गुप्ता की उपचार के दौरान मृत्यु, अत्यंत दुःखद..! दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर न्याय (justice) दे सरकार (government)..। शुभम गुप्ता बंगावा इलाके से गौरीफंटा इलाके तक टैक्सी चलाया करता था।

गुप्ता ने बीते बुधवार देर रात गौरीफंटा थाना गेट पर पेट्रोल (petrol) डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने कहा कि खुद को आग लगाने के बाद गुप्ता थाना परिसर के अंदर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल (hospital) पहुँचाया। पीड़ित ने आरोप (allegation) लगाया कि चार लोग पुलिस की मदद से उसे परेशान कर रहे थे और गाड़ी नहीं चलाने दे रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.