ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जिसने नहीं दिया हमें वोट, उसका नहीं होगा कोई काम, विधायक दिनेश रावत का यह सख़्त लहजे वाला वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

0

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में बीजेपी (BJP) ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत के बाद विधायकों (MLA’s) के सख़्त लहजे वाले वीडियो (video) और ऑडियो (audio) भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बाराबंकी (Barabanki) जिले से सामने आया है। यहाँ जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट (Haidergarh Assembly Elections) से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत (Dinesh Rawat) का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है।

सपा सांसद एसटी हसन ने लगाया गंभीर आरोप कहा, “द कश्‍मीर फ़ाइल्‍स” देखने से खराब हो रहा सांप्रदायिक सौहार्द

होली मिलन समारोह (Holi get together) के मौके पर पहुँचे भाजपा (BJP) के हैदरगढ़ (Haidergarh) विधायक दिनेश रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमको वोट (vote) नहीं दिया है वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएँ। क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने हमें वोट दिया है हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा। नेताजी के ऐसे बेतुके बयान के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली से तंग आकर युवक ने थाने के सामने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान हुई मौत

हैदरगढ़ सीट से बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने ये भी कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मोदीजी की सरकार (Modi government) बनवाएँगे तब वह हमारे साथ आएँगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएँगे, क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है। बीजेपी विधायक दिनेश रावत के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) जीतने में कामयाब रही। यहाँ उसके प्रत्‍याशी द‍िनेश रावत ने सपा (SAPA) के राम मगन (Ram Magan) को 25691 वोटों से हरा द‍िया। द‍िनेश रावत को जहाँ 117113 वोट मिले, वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्‍याशी को 91422 वोट मिले। बता दें कि बाराबंकी जिले में 6 सीट में 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.