ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मड़ियाहूं : 30 वां जनपदीय रोवर्स रेन्जर्स समागम मड़ियाहूं पी.जी.कॉलेज में प्रारंभ

0

मड़ियाहूं । परंपरागत परिधानों से सुसज्जित छात्राओं की टोलियां। सधे अंदाज में होते कदमताल, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच आतिशबाजी से निकली रंग-बिरंगे फुलझड़ियों के बीच मंगलवार को मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मडियाहू जौनपुर में आज दिनांक 22 मार्च 2022 को 30वां जनपदीय रोवर्स /रेंजर्स समागम 2022 का किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा जगदेव संयोजक रोवर्स रेंजर्स वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में डा अजय कुमार दुबे जनपद संयोजक रोवर्स /रेंजर्स ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के शुरूआत की घोषणा की।

एंबुलेंस न मिलने पर बीमार पिता को बाइक पर ले जाने को मजबूर हुआ शख़्स, इलाज के दौरान मौत

इसी के साथ दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स/ रेंजर्स रैली मे छात्र छात्राओं के प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। पूरे दिन चले कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स ने अपनी टीमों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेजबानी कर रहे मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं की रोवर्स रेंजर्स टीमों की अगुवाई में विभिन्न महाविद्यालयों से जुड़ी टीमों ने मार्च पास्ट कर स्काउट झंडा वह मुख्य अतिथि को सलामी दी। साथ ही सरस्वती वंदना स्वागत कुलगीत प्रस्तुत किया गया।

टीमों के बीच पोस्टर क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता ,मार्च पास्ट एवं गांठबंधन, समूह गान ,नाट्य प्रतियोगिता ,दल अभिलेख, पर्यावरण व्याख्यान आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर जगदेव ने रोवर्स रेंजर्स टीमों का उत्साहवर्धन हेतु करते हुए अपनी संचित ऊर्जा का उपयोग अनुशासन त्याग से समाज हित में करने पर जोर दिया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके पाठक ने छात्रों के जीवन में अनुशासन और समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोवर्स रेंजर्स को जीवन के हर मुश्किल में लड़ने का मंत्र दिया।

जौनपुर के चुरावनपुर गांव में चहका फाग गीत, लोग गीत में दिखे मदमस्त ।

इस मौके पर डा सुजीत कुमार पटेल (आयोजन सचिव) ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है । उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय रोवर्स रेंजर्स समागम में जो टीमें प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करेंगे उन्हें आजमगढ़ में होने वाले विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रस्थान करेंगे ।इस कार्यक्रम का समापन 23 मार्च 2022 को होगा जिसकी मुख्य अतिथि प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर होंगी।

कार्यक्रम मे डॉ देवेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोज तिवारी, डा प्रतिभा सिंह, डॉक्टर अनिल सिंह, डा आञ्जनेय पांडेय, डा अजय कुमार,डा सुमन सिंह, डा मनोज शुक्ला, डा दयाशंकर डा दुबे जेपी शुक्ला डा सुशील , डा बृजेश , डा राम सिंह,डॉ त्रिपुरारी , डा दुर्गेश्वरी पांडेय, डॉ सुषमा मिश्रा ,डॉ कुहासा रानी, डॉ दया सिंधु डा अमिताभ डॉ आशुतोष शर्मा डॉ विवेक मिश्रा व महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.