ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, “द कश्‍मीर फ़ाइल्‍स” के सितारे भी होंगे वहाँ मौजूद

0

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शुक्रवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह (oath taking ceremony) को भव्‍य रूप देने की पूरी तैयारियाँ बीजेपी (BJP) की ओर से की गई है। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई प्रमुख नेता, कारोबारियों सहित हज़ारों की संख़्या में मेहमान समारोह में शिरकत करेंगे। बीजेपी के वर्तमान और पूर्व मुख्‍यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे। बॉलीवुड स्‍टार (bollywood star) अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और बोनी कपूर (Boni Kapoor) को भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आमंत्रण (invitation) भेजा गया है।

मड़ियाहूं : 30 वां जनपदीय रोवर्स रेन्जर्स समागम मड़ियाहूं पी.जी.कॉलेज में प्रारंभ

कश्‍मीरी पंडितों (Kashmiri pandits) के मुद्दे पर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) की टीम को भी समारोह के लिए बुलाया गया है। एक्‍टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और फ़िल्‍म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम 4 बजे भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेई (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम (Ekana cricket stadium) में आयोजित होगा। इस स्‍टेडियम में इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच भी आयोजित किए जाने हैं। मुख्‍य मंच में लगने वाले बड़े बैनर में पीएम मोदी और योगी आदित्‍यनाथ के अलावा जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह होंगे. मैदान पर 20 हज़ार कुर्सियाँ लगाई गई हैं।

एंबुलेंस न मिलने पर बीमार पिता को बाइक पर ले जाने को मजबूर हुआ शख़्स, इलाज के दौरान मौत

यही नहीं स्‍टेडियम की कुर्सियों पर भी यूपी (UP) सहित पूरे भारत (India) से आने वाले बीजेपी कार्यकर्ता होंगे। गौरतलब है कि यूपी में हाल में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में योगी आदित्‍यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने फिर सत्ता में वापसी की है। योगी, 37 साल में ऐसे पहले सीएम होंगे जो राज्‍य के सीएम के तौर पर एक कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर सत्‍ता संभालेंगे।

बीजेपी ने 41.29 फीसदी वोट हासिल करते हुए राज्‍य में सत्‍ता में वापसी की है। विधानसभा चुनाव के अनुमानों में सत्ताधारी बीजेपी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था। बहरहाल, जब नतीजे घोषित हुए तो बीजेपी की तुलना में सपा (SAPA) काफी पीछे रह गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.