प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बड़ा बयान, कहा अब बसपा बन चुकी है BJP की टीम ‘बी’
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में राष्ट्रपति शासन (President’s Rule) लगाने की माँग कर रही बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayavati) पर पलटवार करते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) ने गुरुवार को कहा कि बसपा, बीजेपी (BJP) की ‘बी’ टीम बन गई है। मेघवाल ने यहाँ संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने मायावती का बयान देखा है।
वह बीजेपी की ‘बी’ टीम बन गई हैं। दलितों (Dalits) का मायावती से मोहभंग हो गया है और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में बीजेपी की ज़बरदस्त जीत में उनकी प्रमुख भूमिका थी।” उल्लेखनीय है कि मायावती ने बुधवार को ट्वीट (tweet) करते हुए आरोप (allegation) लगाया था कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress government) में दलितों एवं आदिवासियों (tribals) पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
उन्होंने हाल ही में दलित युवतियों के साथ बलात्कार (rape), अलवर (Alvar) में दलित युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या (Murder) एवं जोधपुर (Jodhpur) के पाली (Pali) में दलित युवक की हत्या की घटना का ज़िक्र करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार के पूरी तरह से विफल रहने का आरोप लगाया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की।
पाली जिले में दलित युवक जितेंद्र मेघवाल की हत्या के मामले का ज़िक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि इस घटना ने न केवल दलित समुदाय को बल्कि सामाजिक न्याय और कानून (law) का शासन चाहने वाले सभी लोगों को आहत किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जितेंद्र के घर जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी और राज्य सरकार द्वारा घोषित वित्तीय मुआवजा उन्हें सौंपा। मंत्री ने कहा कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया है और पुलिस (police) निष्पक्ष जाँच (fair investigation) कर रही है।