ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सपा द्वारा बनाए गए इकाना स्टेडियम में नई सरकार को शपथ लेने की बधाई हो, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज

0

नई दिल्ली। यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में हुए भव्य शपथग्रहण समारोह को लेकर निशाना साधा है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। इकाना स्टेडियम में हुए शपथग्रहण समारोह (oath taking ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के अलावा बीजेपी (BJP) शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुँचे थे।

चुनाव हारने के बाद भी आख़िर केशव प्रसाद मौर्य को क्यों मिली डिप्टी सीएम की गद्दी, जानिए क्या है इसके पीछे कारण..??

अखिलेश ने कहा कि ये इकाना स्टेडियम सपा सरकार (SAPA government) में बनकर तैयार हुआ था। अखिलेश ने ट्वीट (tweet) में लिखा, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा बनाए गए स्टेडियम में नई सरकार के शपथ लेने को लेकर बधाई। शपथ सिर्फ सरकार गठन को लेकर नहीं ली जाती। बल्कि सही मायनों में जनता की सेवा के लिए होती है। शपथग्रहण समारोह के ठीक बाद अखिलेश यादव ने ये टिप्पणी की।

खबरों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), मायावती (Mayavati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था, हालांकि वो यहाँ नहीं पहुँचे। अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में करहल (Karhal) विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं और उन्होंने आजमगढ़ (Azamgarh) की लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है।

योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो क्या हुआ, मैं फिर भी पार्टी के लिए निरंतर काम करता रहूँगा: पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

वहीं अखिलेश यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि वह लोकतंत्र (Democracy) के बड़े उत्सव में शामिल होने से चूक गए। मनोज तिवारी 2009 में गोरखपुर (Gorakhpur) संसदीय क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

तिवारी 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए और दिल्‍ली (Delhi) से सांसद (Member of parliament) चुने गए। अखिलेश यादव ने पहले ही कहा था कि उन्हें शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण मिलेगा तो भी वह समारोह में शामिल नहीं होंगे। माना जा रहा है कि वो 2024 के आम चुनाव के पहले यूपी में पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। बीजेपी और सपा के बीच यूपी चुनाव में सीधी टक्कर देखी गई थी, जबकि कांग्रेस (Congress) और बीएसपी (BSP) 1-2 सीटों पर ही सिमट गई। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार यूपी में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई है और 37 साल बाद ऐसा कारनामा करने वाली पहली पार्टी बनी है। बीजेपी ने अपने बलबूते यूपी में 255 सीटें हासिल की हैं, जबकि अपना दल (Apna Dal) और निषाद समाज (Nishad Samaj) ने मिलकर 18 सीटें हासिल की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.