ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो क्या हुआ, मैं फिर भी पार्टी के लिए निरंतर काम करता रहूँगा: पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

0

लखनऊ। बीजेपी (BJP) नेता और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने शुक्रवार को कहा कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम करना जारी रखेंगे। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली पहली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे दिनेश शर्मा को योगी की ही अगुवाई वाली दूसरी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।

प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बड़ा बयान, कहा अब बसपा बन चुकी है BJP की टीम ‘बी’

दिनेश शर्मा की जगह बीजेपी के नेतृत्व वाली नई राज्य सरकार (State Government) में एक अन्य ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उन्होंने शुक्रवार को शपथ (oath) लेने वाले नए मंत्रियों को बधाई दी और कामना की, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार राज्य (double engine government) के लोगों के लिए काम करना जारी रखे।” शर्मा ने कहा, “मैं पार्टी के लिए काम करता रहूँगा और इसे मजबूत करता रहूँगा। एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूँगा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर विजयी हो।

” दिनेश शर्मा ने अपने अगले उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष होने की अटकलों को खारिज कर दिया। यूपी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) के कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) के रूप में शपथ लेने के साथ, पद खाली होने की संभावना है और पार्टी की एक नई राज्य इकाई के प्रमुख का नाम लिया जा सकता है। दिनेश शर्मा (58) ने इससे पहले लखनऊ (Lucknow) के मेयर (mayor) के रूप में कार्य किया था। उन्होंने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव (Assembly elections)नहीं लड़ा था।

वह वर्तमान में राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं। गौरतलब है कि इस बार भी यूपी में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। लेकिन इसमें बड़ी बात यह रही कि केशव प्रसाद मौर्या हार के बाद भी एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बना दिए गए। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को बनाया गया है। योगी सरकार के इस मंत्रिमंडल में जिस तरीके से जातीय समीकरण (caste equation) बनाया गया है, उसमें 2024 के चुनाव की साफ झलक देखी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.