आजमगढ़ में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे 2 हुक्काबार पर पुलिस का छापा, 6 गिरफ्तार
शुभेन्द्र धर द्विवेदी | १६/०९/२०२९
आजमगढ़ में दो रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार के संचालन पर मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बार से हुक्का, पाइप और फ्लेवर्ड तंबाकू आदि चीजें बरामद किया गया।
शहर कोतवाली पुलिस सोमवार की शाम पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिलने पार शहर के बिलरिया की चुंगी व आवास विकास कालोनी हर्रा की चुंगी पर दो रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है। जबकि कोरोना के चलते हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध है। इस पर शहर कोतवाल केके गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों हुक्का बार पर दबिश दी।
दूरदर्शन की रोचक शुरूवात
एक टीम ने बिलरिया की चुंगी स्थित कोको पिज्जा रेस्टोरेंट और दूसरी टीम ने आवास विकास चौराहे पर स्थित डीसी लॉज एंड रेस्टोरेंट पर दबिश दी। दोनों रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के थे और हुक्का में फ्लेवर्ड तंबाकू रखकर पी रहे थे।
पुलिस ने दोनों हुक्का बार से यासिर ओबैद, मो. आबिद, शहरयार शेख, फैसल खान निवासी हीरापट्टी टीचर्स कालोनी, एश्वर्य प्रताप सिंह निवासी हीरापट्टी, फराज खान निवासी टेढ़िया मस्जिद को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1880 ग्राम फ्लेवर्ड तंबाकू, छह हुक्का, तीन चिलम, सात पाइप, एक पैकेट खुला पीसा कोयला बरामद हुआ। सभी का चालान कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदला आगरा के मुगल संग्रहालय का नाम
अनेकता में एकता का संदेश देती है हमारी संस्कृति: प्रो.राकेश