UP विधानसभा में आज CM योगी व अखिलेश यादव की हुई मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर थपथपाई अखिलेश की पीठ
लखनऊ। यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ (oath) ली। साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधानसभा में सदन के विधायक (MLA) पद की शपथ ली। इस दौरान यूपी विधानसभा में सोमवार को अखिलेश-योगी की मुलाकात हुई। यहाँ अखिलेश यादव और योगी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा।
CM योगी का अधिकारियों को सख़्त आदेश, अब हर गाँव में सप्ताह में एक दिन मनाया जाएगा “गाँव दिवस”
इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे। विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) से भी हाथ मिलाया। बता दें कि अखिलेश करहल (Karhal) विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव (Assembly elections) जीते हैं। इससे पहले वह आजमगढ़ (Azamgarh) से सांसद (Member of parliament) थे। विधायक बने रहने के लिए उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
अखिलेश यादव ने शपथ लेने से पहले सबका अभिवादन किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य से हाथ मिलाया और सीएम योगी को नमस्कार किया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव से हाथ मिलाया और अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सदन के नेता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सबको शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ के दौरान सदन जय श्री राम (Jai shree ram) के नारों से गूँज उठा। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली।
विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया (media) से बात की। यहाँ सीएम योगी ने सभी नए विधायकों का स्वागत किया और कहा कि देश के विकास (development) में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं सभी नए सदस्यों का स्वागत करता हूँ। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि सदन की मर्यादा-परंपरा का पालन किया जाए। यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूँगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक (role positive) होगी।