ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

BJP की जीत की खुशी में मिठाई बाँटना मुस्लिम कार्यकर्ता को पड़ा भारी, पीट-पीटकर पट्टीदारों ने उतार दिया मौत के घाट

0

कुशीनगर। यूपी (UP) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में बीजेपी (BJP) के एक मुस्लिम कार्यकर्ता की हत्या (Murder) पर बवाल मचा हुआ है। जिले के रामकोला थाने के कठघरही गाँव में मुस्लिम युवक को बीजेपी का प्रचार करने और सरकार (Government) बनने पर मिठाई बाँटने के कारण अपनी जान गँवानी पड़ी। मुस्लिम युवक बाबर (Babar) की उसके पट्टीदारों (bandits) ने जमकर पिटाई की।

UP विधानसभा में आज CM योगी व अखिलेश यादव की हुई मुलाकात, मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर थपथपाई अखिलेश की पीठ

गंभीर रूप से घायल (badly injured) युवक को पहले जिला अस्पताल (district hospital) में एडमिट कराया गया, जहाँ से उसे लखनऊ (Lucknow) रेफ़र किया गया। मगर इलाज (treatment) के दौरान युवक की मौत (death) हो गई। घटना बीते 20 मार्च की है। मृतक का शव रविवार को गाँव पहुँचा तो लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने शव का अंतिम संस्कार (funeral) करने से मना कर दिया। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अमला (administrative staff) भी सक्रिय हो गया। क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुँच गए।

मायावती ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा सेना की भर्ती पर कोरोना से लगी रोक को समय रहते ध्यान दे सरकार

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार (arrest accused) किया है। मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर भाजपा का प्रचार क्यों कर रहा है..? कई बार बाबर को भाजपा का प्रचार करने से मना किया था। बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन उसकी गुहार नहीं सुनी गई। रामकोला थाने द्वारा कोई सुनवाई न होने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बाबर को पीटकर अधमरा कर दिया था।

और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाबर की पत्नी ने रामकोला थाने में तहरीर (tahrir) दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज (case filed) कर लिया गया। रविवार को मौके पर पहुँचे कसया एसडीम (SDM) वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जाँच (investigation) की जा रही है। आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी और जो दोषी होगा उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राज़ी हुए। क्षेत्रीय विधायक (regional legislator) ने खुद बाबर के शव को कंधा दिया और बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी उठाया है। एसओ (SO) डीके सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो आरोपियों ताहिद और आरिफ की गिरफ़्तारी भी कर ली गई है। अन्य दो की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.