BJP में अभी कोई वैकेंसी खाली नहीं है, शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लगातार चल रही तनातनी के बीच उनके बीजेपी (BJP) में शामिल होने की अटकलें भी तेज़ चल रही हैं। हालांकि शिवपाल यादव अभी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं, लेकिन इंकार भी नहीं कर रहे हैं। इस बीच शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अभी बीजेपी में कोई वैकेंसी (vacancy) नहीं है।
न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ” अभी तो हमारे यहाँ ऐसी कोई वैकेंसी नहीं है। पिछले दिनों अखिलेश यादव भी सदन (parliament) में मुख्यमंत्री से मिले थे और भी कई लोग मिले। मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है। वे प्रदेश के 24 करोड़ जनता के मुख्यमंत्री हैं।” दरअसल, सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से शिवपाल यादव नाराज़ बताए जा रहे हैं।
प्रदेश की सियासत में उस वक्त हलचल बढ़ गई जब शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। इसके बाद अटकलें लगने लगी हैं कि इस बार शिवपाल यादव कोई बड़ा सियासी कदम उठा सकते हैं। अटकलें तेज हो गईं कि शिवपाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, जब इस बाबत शिवपाल यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी उचित समय नहीं। जब वक्त आएगा तो वे जरूर बताएँगे।
मुख़्तार अंसारी के बेटों पर है योगी सरकार की पैनी नज़र, ED जारी करेगा नोटिस
शिवपाल यादव के इस बयान (Statement) से भी कयास लगाए जाने लगे क्योंकि उन्होंने बीजेपी में जाने की बात से खुलकर इंकार भी नहीं किया। गौरतलब है कि शिवपाल यादव पिछले दिनों दिल्ली (Delhi) में अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से भी मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल ने मुलायम को अपने अगले कदम की जानकारी दे दी है।