यूपी में अब मनचलों का जीना होगा दूभर, CM योगी ने फिर से एक्टिवेट की एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दूसरी बार सीएम का पद संभालने के बाद ताबड़तोड़ बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉड (Anti Romeo Squid) को एक्टिवेट (activate) कर दिया है। सीएम योगी ने लखनऊ (Lucknow) में महिला सुरक्षा को लेकर हुई बैठक के बाद आज से इस दस्ते को तैनात करने का आदेश दिया है। छेड़छाड़ (tampering) की घटनाओं को रोकने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो दस्ता तैनात रहेगा।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी नयी कैबिनोट को 100 दिन के एजेंडा (100 days agenda) पर काम करने को कहा है। 100 दिन के अंदर तय कार्यक्रम को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने की कार्ययोजना बनाई गई है। योगी ने स्कूल (school), कॉलेज (college), बाज़ार (market) और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष अभियान (special campaign) चलाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएँ तय कर तेज़ी से कार्रवाई (action) करने को कहा है। सीएम योगी ने पुलिस विभाग (police department) में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात्रि अपने सरकारी आवास (Government House) पर गृह विभाग (home department) की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक (high level review meeting) को संबोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा (safety), सुव्यवस्था (orderliness) एवं सुशासन (good governance) प्रदेश सरकार (State Government) की प्राथमिकता है। लिहाजा राज्य के सभी आस्था केंद्रों (faith centers) व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जाए। प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी एक वर्ष में सभी जनपदों में पुलिस लाइनों (police lines) की औचित्यपूर्ण स्थापना (proper installation) की जाए। उन्होंने बताया कि योगी ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों (illegal properties) को ढहाने व ज़ब्त (confiscated) करने के निर्देश दिए।