CM योगी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन
वाराणसी। नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) अपने दल के साथ रविवार सुबह वाराणसी (Varanasi) पहुँचे। दिल्ली (Delhi) से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट (Babatpur Airport) पर पहुँचे नेपाल के पीएम का सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।
एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। बाबा काल भैरव मंदिर (Baba Kal Bhairav Temple) में दर्शन-पूजन करने के बाद नेपाल के पीएम और उनकी पत्नी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shree Kashi Vishwanath temple) में दर्शन पूजन करने पहुँचे। बाबा दरबार के गर्भगृह (sanctum sanctorum) में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ नेपाल के पीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया। इस दौरान वैदिक ब्राह्मणों के आचार्यत्व में पारंपरिक पूजन के साथ ही काशी विश्वनाथ धाम का जायज़ा लिया।
धाम की अद्भुत छटा देख नेपाल के पीएम और उनके साथ आया दल अभिभूत नजर आया। इसके बाद वह ललिता घाट (Lalita Ghat) स्थित साम्राज्येश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर (Samrajeshwar Pashupatinath Mahadev temple) (नेपाली मंदिर) पहुँचे और परंपरागत तरीके से दर्शन-पूजन किया। नेपाली मंदिर के सदस्यों के साथ नेपाली पीएम ने बातचीत की और मंदिर संचालन के संबंध में जानकारी ली।
इसके बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी का काफिला लहुराबीर (Lahurabeer) होते हुए नदेसर (Nadesar) स्थित होटल के लिए निकला। यहाँ विश्राम और लंच के बाद नेपाल के पीएम और सीएम योगी बैठक कर रहे हैं। इससे पहले एयरपोर्ट से पीएम और सीएम सड़क मार्ग से काशी के कोतवाल कालभैरव मंदिर पहुँचे। यहाँ सड़क किनारे मौजूद भीड़ ने हर-हर महादेव (Har Har Mahadev) के उद्घोष से नेपाली पीएम का स्वागत किया।