नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू काशी में CM योगी द्वारा किए गए स्वागत से हुईं प्रभावित
वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal PM Sher Bahadur Deuba) अपने एक दिन के प्रवास (travel) पर रविवार की सुबह वाराणसी (Varanasi) पहुँचे। सुबह दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur International Airport) वाराणसी पर नेपाल के पीएम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी स्वागत किया।
इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी आरजू देउबा (Aarzoo Deuba) और नेपाल के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। बाबा के दरबार और नेपाली मंदिर (Nepali temple) में दर्शन पूजन के बाद नेपाली पीएम ने सीएम योगी के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर आपसी संबंधों को विस्तार देने पर मंथन किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (PM Sher Bahadur Deuba) की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा कि जिस तरह से हमारा गर्मजोशी के साथ यहाँ स्वागत किया गया, उससे मेरे पति बहुत प्रभावित हुए। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहते हैं।
इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा ने कहा कि सांस्कृतिक रूप से, भारत (India) और नेपाल एक हैं। नेपाल में, काशी (Kashi) को एक ऐसी जगह के रूप में देखा जाता है जहाँ अगर आप अपनी अंतिम साँस लेते हैं, तो आप स्वर्ग (heaven) पहुँच जाएँगे।
खुशखबरी: यूपी में जल्द बनेंगे 14 नए मेडिकल कॉलेज, CM योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान
मेरे पति गर्मजोशी से भरे स्वागत से बहुत प्रभावित हुए, हम भी बहुत प्रभावित हुए हैं। भारत और नेपाल के बीच यह घनिष्ठ संबंध शाश्वत रहा है और हमेशा के लिए जारी रहेगा। आरजू राणा देउबा ने कहा कि हम पहली बार 1990 में भारत आए थे, फिर 2017 में और अब 5 साल बाद यहाँ आए हैं।
मैंने बहुत बदलाव देखा है, मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं खुद किसी दूसरे शहर में हूँ, खासकर काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) इलाके में। पहले यहाँ की गलियाँ संकरी थीं और हम मंदिर (काशी विश्वनाथ) तक पहुँचने के लिए एक लंबा रास्ता तय करते थे। अब यह बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है। सब कुछ शानदार दिखता है।
यहाँ से पूरी गंगा नदी (Ganga River) दिखाई देती है। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी आरजू राणा देउबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर (Kal Bhairav temple) के दर्शन करने के बाद वाराणसी के एयरपोर्ट से रवाना हुए। इस दौरान वहाँ पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।