ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शर्मनाक: ठेले पर 4 km तक बीमार पत्नी को लेकर ढोता रहा बुज़ुर्ग, अस्पताल पहुँचने में देरी होने के कारण नहीं बची जान

0

बलिया। एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा बीमार पत्नी (sick wife) को ठेले पर अस्पताल (hospital) ले जाने की फोटो सोशल मीडिया (viral on social media) पर खूब वायरल हो रही है। बलिया (Ballia) के चिलकहर ब्लॉक (Chilkahar block) में रहने वाले शुकुल प्रजापति ने अपनी बीमार पत्नी को ठेले पर अस्पताल पहुँचाया। करीब चार किलोमीटर ठेला चलाने के बाद जब शुकुल प्रजापति (Community Health Center) पहुँचे तो उनकी पत्नी को बलिया रेफ़र कर दिया गया। फिर शुकुल ने किसी तरह टेंपू से अपनी पत्नी को बलिया के ज़िला अस्पताल (district hospital) पहुँचाया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शुकुल की पत्नी की इलाज (treatment) के दौरान मौत (death) हो गई थी। ये घटना 28 मार्च की बताई जा रही है। शुकुल प्रजापति बेहद ग़रीब हैं, उनके पास पक्का घर तक नहीं है और न ही इतने पैसे कि पत्नी का प्राइवेट अस्पताल (private hospital) में इलाज करवा पाते। शुकुल का कहना है कि (CHC) पहुँचने के बावजूद उन्हें एंबुलेंस (ambulance) नहीं मिली। वायरल हो रही तस्वीर के बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रिजेश पाठक (Health Minister Brijesh Pathak) ने इस पूरे मामले के जाँच (inquiry) के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। 

नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू काशी में CM योगी द्वारा किए गए स्वागत से हुईं प्रभावित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज पांडे ने मंगलवार को बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) को मामले की जाँच के आदेश दिए हैं। इस मामले पर अंदौर गाँव के रहने वाले शुकुल का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि 28 मार्च को पत्नी को अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं मिला, तो वे उसे ठेले पर लेकर चिलकहर स्वास्थ्य केंद्र चले गए।

दुबई से बैग में 24 लाख का सोना छुपाकर लाने वाले शख़्स को कस्टम अधिकारियों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर धर दबोचा

चिकित्सकों ने कुछ दवाएँ देकर पत्नी को जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया। जिसके बाद वे अपनी पत्नी को पियारिया गाँव में ठेले पर ही छोड़कर कपड़े और पैसे लेने घर गए। फिर पत्नी को टेंपू से लेकर अस्पताल पहुँचे। लेकिन उनकी पत्नी की जान नहीं बच सकी।

पुलिस (police) ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। शुकुल ने दावा किया कि उसकी पत्नी की मौत रात करीब 11 बजे हुई, और अस्पताल ने शव (dead body) घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस तक मुहैया नहीं कराई। जिसके बाद उन्होंने 1100 रुपये में निजी एम्बुलेंस की और अपनी मृत पत्नी (dead wife) का शव लेकर घर गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.