गोरखनाथ मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई CM योगी की सुरक्षा, मिली Z plus सिक्योरिटी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा बढ़ाई गई। योगी की सुरक्षा में अब CRPF के जवान भी तैनात होंगे। सीएम योगी के सरकारी आवास (5 KD) पर CRPF की 2 प्लाटून तैनात की गई है। माना जा रहा है।
गोरखनाथ मंदिर (Attack on Gorakhnath temple) में हुए हमले के बाद शासन (Governance) की तरफ़ से यह फैसला लिया गया है कि गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित गोरखनाथ मंदिर हमले से पहले फरवरी में भी लेडी डॉन (lady don) नाम के ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली थी। सीएम योगी पर हमले के खतरे को देखते हुए अब उनकी सुरक्षा (security) और कड़ी कर दी गई है।
BJP विधायक के बेटे पर लगा मारपीट व जान से मारने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस श्रेणी (Z plus category) की सुरक्षा मिली है। पीएम मोदी (PM Modi) के बाद अब सीएम योगी की सुरक्षा सबसे मजबूत है, उनकी सुरक्षा में 25-28 एनएसजी (NSG) के स्पेशल कमांडो (special commando) तैनात रहते हैं।
गोरखनाथ मंदिर के द्वार पर दो पीएसी कांस्टेबल (PAC constable) पर हुए हमले की जाँच (investigation) कर रहे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आतंकवाद-निरोधक दस्ते (एटीएस) का एक दल गिरफ़्तार (arrest) मुर्तजा अब्बासी (Murtaja Abbasi) के बारे में और जानकारियाँ जुटाने के लिए नवी मुम्बई (Navi Mumbai) पहुँचा, जो मुम्बई (Mumbai) के एक उपनगरीय इलाके (suburbs) में रहता था।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुर्तजा अब्बासी ने रविवार शाम को प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर के द्वार पर धारदार हथियार से दो पुलिस कांस्टेबल (police constables) पर हमला किया था और अंदर घुसने की कोशिश की थी। उसे बाद में पकड़ लिया गया था। गोरखपुर में यह मंदिर कड़ी सुरक्षा के अधीन है, क्योंकि यहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर आते-जाते रहते हैं और वह उसके महंत (Mahant) हैं।