ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

CM योगी को धमकी देना सपा विधायक को पड़ा भारी, राज्य सरकार ने उसके पेट्रोल पंप पर चलवाया बुलडोज़र

0

बरेली।  यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) जनपद के भोजीपुरा विधानसभा (Bhojipura Vidhan Sabha) से सपा विधायक शहजिल इस्लाम (SAPA MLA Shahzil Islam) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चेतावनी देना अब भारी पड़ने लगा है।

कुछ दिन पहले ही सपा कार्यालय (SAPA Office) पर आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा था कि बोली चलेगी तो गोलियाँ भी चलेंगी, इसका वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद शहजिल इस्लाम के साथ ही जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR filed) हुई थी।

गोरखनाथ मंदिर में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई CM योगी की सुरक्षा, मिली Z Plus सिक्योरिटी

गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर बुलडोज़र (buldozer) चला दिया। शहजिल इस्लाम पर आरोप है कि उन्होंने बगैर नक्शा पास करवाए पेट्रोल पंप का निर्माण करवाया था। जिसके बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए उनके सीबीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर न केवल बुलडोज़र चलवाया बल्कि उसे सील (Petrol pump seal) कर दिया।

इतना ही नहीं, प्राधिकरण की टीम ने पंप पर लगी सीएनजी गैस (CNG gas) और पेट्रोल की मशीनों को भी सीज़ कर दिया है। विधायक पर आरोप (allegation) है कि उनका पेट्रोल पंप विकास प्राधिकरण से बिना किसी मानचित्र की स्वीकृति पर बनाया गया था। कई बार नोटिस भेजकर कंपाउंडिंग (compounding) कराने के लिए कहा गया था, लेकिन पंप मालिक की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं ली गई।

BJP विधायक के बेटे पर लगा मारपीट व जान से मारने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

जिसके बाद आज प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र चलाकर पंप को जमींदोज (grounded) कर दिया। विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित ने बताया कि दो वर्ष पहले शहजिल इस्लाम को नोटिस जारी किया था। वर्ष 2021 में पंप के ध्वस्तीकरण के आदेश कर दिए गए थे, इसके बावजूद इनकी तरफ से नक्शे के लिए कोई स्वीकृति नहीं ली गई।

साथ ही सपा विधायक पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का भी आरोप है। इन्हीं आरोपों के बाद आज पंप जमींदोज कर दिया गया। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान (controversial statement) दिया था। जिस बयान के बाद पुलिस (police) ने हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के नेता की तहरीर पर सपा नेता संजीव सक्सेना और सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर गंभीर धाराओं में एफ़आईआर दर्ज (FIR filed) कर ली थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.