ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीकर के वीर को सिक्किम में चीनी बॉर्डर पर मिली शहादत, तिरंगा रैली के साथ मिलेगी अंतिम विदाई….

0

राजस्थान के शेखावाटी के एक ओर लाल ने भारत माँ के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, इस वीर का नाम है सूबेदार प्रभु सिंह और वे इस समय 14 जाट रेजिमेंट के सिपाही थे। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक शहीद सूबेदार प्रभु सिंह (Subedar Prabhu Singh) की शहादत की खबर से उनके पूरे गांव में शोक की लहर सी दौड़ चली है और तमाम ग्रामीणवासी उनके परिजनों धीरध बंधने उनके निवास स्थल पर पहुंच रहे हैं। शहीद सूबेदार प्रभु सिंह राजस्थान के सीकर जिले (Sikar District) के झाड़ली कस्बे के ढाणी खेरवा के रहने वाले थे और वे इस समय 14 जाट रेजिमेंट की ओर से देश की रक्षा कर रहे थे।

जौनपुर स्कूली वैन पलटी 5 बच्चे घायल….

बताया जा रहा है की शहीद सूबेदार प्रभु सिंह इस वक्त भारत-चीन बॉर्डर (India-China Border) के सिक्किम राज्य (Sikkim State) की अग्रिम चोटी के 19 हजार फिट की ऊंचाई पर तैनात थे, इसी दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके शरीर से उनके प्राणों ने साथ छोड़ दिया। सेना की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है की उनके पार्थिव शव को मौसम खराब होने के कारण 1 से 2 दिनों के बाद उनके गाँव सम्मान के साथ पहुंचाया जाएगा। जहां उन्हें तिरंगा रैली बाद सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी दी जाएगी।

CM योगी को धमकी देना सपा विधायक को पड़ा भारी, राज्य सरकार ने उसके पेट्रोल पंप पर चलवाया बुलडोज़र

Leave A Reply

Your email address will not be published.