ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ATM मशीन से पैसे निकाल रहे शख़्स की करंट लगने से हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप

0

मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में बुधवार को एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक एटीएम मशीन (ATM machine) से नोट निकालने के दौरान करंट लगने के कारण युवक की मौत (death) हो गई। जी हाँ! एटीएम मशीन से पैसे निकालने गया 25 साल का नौजवान हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। इलाके में युवक की मौत से हड़कंप मच गया, जिसके बाद लोगों ने हंगामा (Ruckus) करके आक्रोश भी व्यक्त किया।

रोडवेज बस में सफ़र करने वाले यात्रियों को अब ढीली करनी पड़ेगी अपनी जेब, किराया हुआ महँगा

यह घटना (Tragedy) मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है जहाँ 25 साल का दानिश अपने किसी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुँचा था। इंडिया वन (India one) एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त अचानक उसे हाई वोल्टेज करंट (high voltage current) लग गया, जिससे मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई।

इलाके के लोग एटीएम चेंबर में युवक को तड़पता देख हैरान रह गए, जिसके बाद उसे बमुश्किल एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल (hospital) लेकर गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाके के लोगों ने एटीएम मशीन में करंट लगने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने हंगामा करते हुए एटीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवज़ा (compensation) देने की माँग की।

आपको बता दें कि दानिश घर में ही सिलाई का काम करता था। उसका परिवार बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखता है। परिवार के लोग गमगीन हैं। अभी तक एटीएम कंपनी की लापरवाही को लेकर कोई तहरीर (tahrir) पुलिस (police) को नहीं दी गई है। वहीं पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर परिवार के लोग तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज (case filed) करके अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.