मायावती ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, BSP के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे को पार्टी से किया गया निष्कासित
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) (BSP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नकुल दुबे (Nakul Dubey) को पार्टी से निकाल दिया गया है। बसपा (BSP) से उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप (allegation) में शनिवार को दल से निष्कासित (Expelled) कर दिया गया। बीएसपी मुखिया मायावती (Mayawati) ने देर शाम ट्वीट (tweet) कर इसकी जानकारी दी।
बच्चों को तेजी से अपनी गिरफ़्त में ले रहा कोरोना वायरस, एक हफ़्ते में 44 बच्चे हुए पॉज़िटिव
उन्होंने ट्वीट में कहा, पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी में अनुशासनहीनता (indiscipline) करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। नकुल दुबे कभी बसपा के प्रमुख ब्राह्मण चेहरों में शुमार किए जाते थे। वह वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बनी बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) भी थे।