नोएडा DM सुहास एल वाई ने अभिभावकों से बच्चों को कोरोना संक्रमण से जागरूक कराने की अपील
नोएडा। स्कूली बच्चों (school students) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के प्रसार की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई (DM Suhas L Y) ने अभिभावकों से बच्चों को इस संबंध में जागरूक करने की अपील की है और कहा है कि वायरस को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। जिलाधिकारी ने संवाददाताओं (correspondents) से बातचीत में कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करना होगा।
मायावती ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान, BSP के वरिष्ठ नेता नकुल दुबे को पार्टी से किया गया निष्कासित
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को यह जानकारी देनी होगी कि कोरोना वायरस किस प्रकार से फैलता है और इससे बचने के क्या उपाय हैं..? उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों (guardians) को नियमित तौर पर अपने बच्चों से बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को यह जानकारी देनी होगी कि कक्षाओं में जाने से पहले मास्क (mask) अवश्य लगा कर जाएँ और कक्षाओं में मास्क हमेशा लगाकर रखें।
बच्चों को तेजी से अपनी गिरफ़्त में ले रहा कोरोना वायरस, एक हफ़्ते में 44 बच्चे हुए पॉज़िटिव
बच्चे नियमित तौर पर हाथ धोते (hand wash) रहें, बच्चों को स्कूल सैनिटाइज़र (sanitizer) देकर ही भेजें, बच्चे नियमित रूप से हाथ सैनिटाइज़ करते रहें, घर से स्कूल आने-जाने और कक्षा में पढ़ाई करने के दौरान बिना वजह एकत्रित ना हो। उन्होंने कहा कि अगर अभिभावक अपने बच्चों को जागरूक (Vigilant) करेंगे और हम सभी कोरोना वायरस के नियमों का पालन करेंगे तो गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) में कोरोना वायरस पर काफ़ी आसानी के साथ नियंत्रण किया जा सकता है।