ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

देवरिया में बस और जीप की हुई भीषण टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत और 12 से अधिक हुए घायल

0

देवरिया। देवरिया (Deoria) जिले के गौरीबाज़ार थाना क्षेत्र में एक बस और जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत (death) हो गई और 12 से अधिक लोग घायल (injured) हो गए। पुलिस (police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गौरीबाज़ार-रुद्रपुर मार्ग पर गौरी बाज़ार थानाक्षेत्र में इंदूपुर गाँव के पास सोमवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक बस एवं जीप के बीच आमने-सामने की टक्कर (accident) हो गई।

BJP ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से किया तहस-नहस, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

घायलों को जिला अस्पताल (district hospital) में भर्ती (admit) कराया गया है, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने ट्वीट (tweet) कर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि कुशीनगर (Kushinagar)जिले के कोहड़ा गाँव के निवासी, विवाह पूर्व होने वाले तिलक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात में रुद्रपुर के रैश्री गाँव से वापस जा रहे थे, तभी उनकी जीप और बस के बीच टक्कर हो गई।

बस गोरखपुर (Gorakhpur) से रुद्रपुर (Rudrapur) जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में रामप्रकाश सिंह, वशिष्ठ सिंह, जोखन सिंह, अंकुर पांडेय और रामानंद मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक मृतक की देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी (DM) जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने देर रात जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल चाल पूछा। जिलाधिकारी ने घटना पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शासन (Governance) के नियमानुसार आर्थिक सहायता (financial support) दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.