ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर के कलाकारों की मुंबई में राह आसान….

0

जनपद आगमन पर प्रतिभाशाली बेटी का हुआ सम्मान जौनपुर नगर ईसापुर निवासी जेपी नारायण जी की बेटी रिचा नारायण जो इस समय देश और विदेश में अपनी गायकी संगीत के माध्यम से जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं. रिचा नारायण के बारे में बताया जाए तो यह पिछले 15 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री, सीरियल इंडस्ट्रीज और रियलिटी शो में परफॉर्म कर चुकी हैं,

स्टार प्लस, सारेगामापा ,ज़ी टीवी रियलिटी शो सोनी टीवी मैं परफॉर्म करने के बाद क्या मस्ती क्या धूम में प्रतिभाग करने के बाद इंडस्ट्री के दुनिया में कदम रखने का रिचा ने ठानी लिया और आज इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ मंच साझा करती हैं वही 19 अप्रैल को जौनपुर आगमन पर फ्रेंड ग्रुप ट्रस्ट सलमान शेख, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ,मीरा अग्रहरी, साधना सिंह सहित तमाम समाजसेवियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ,

इस दौरान रिचा ने मीडिया से बातचीत भी किया बातचीत के दौरान रिचा ने कहा हमारे जनपद जौनपुर के जो भी योग्य कलाकार हैं खासतौर से संगीत की दुनिया में हम उनका मुंबई में पूरा सपोर्ट करेंगे इससे अपने जनपद का और कला क्षेत्र का सम्मान बढ़ेगा धन्यवाद और समय-समय पर जौनपुर में सिंगिंग कैंप लगाकर बॉलीवुड के अच्छे कलाकारों के साथ यहां की प्रतिभाओं को निखारने का काम भी किया जाएगा इस मौके पर रिचा नारायण के पिता जेपी नारायण अंकुर नारायण, सत्यम आदित्य जारा इवेंट की डायरेक्टर मीनाज शेख, अतुलिका सिंह सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे…

Leave A Reply

Your email address will not be published.