ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

KGBV की दो शिक्षकों ने 25 छात्राओं को बनाया बंधक, तबादले को रद्द करवाने का था मकसद

0

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) जिले के बेहजाम में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) (Kasturaba Gandhi Balika Vidyalaya) की करीब दो दर्जन छात्राओं को उनकी दो शिक्षकों ने गुरुवार रात कथित तौर पर छत पर बंद कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लखीमपुर खीरी के बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) लक्ष्मीकांत पांडे ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘शिक्षकों ने अनुशासनात्मक आधार पर दूसरे केजीबीवी में हुए उनके तबादले (transfer) को रद्द करने के लिए जिले के अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के हथकंडे (gimmicks) अपनाए।

UP के विकास के लिए सरकार ने तैयार किया नायाब खाका, हर जिले के लिए बनेगा एक “मॉडल डिस्ट्रिक्ट प्लान”

‘ उन्होंने बताया, ‘वॉर्डन (warden) ललित कुमारी ने उन्हें और जिला समन्वयक (district coordinator), बालिका शिक्षा रेणु श्रीवास्तव को घटना के बारे में सूचित किया, जिसके बाद वे स्कूल पहुँचे और वहाँ कई घंटों तक मौजूद रहे। स्थानीय पुलिस थाना (local police station) से महिला पुलिस को बुलाया गया और लड़कियों को अपने छात्रावास (hostel) के कमरे में वापस लाया गया।’ पांडे ने कहा, ‘इस संबंध में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेणु श्रीवास्तव द्वारा दो शिक्षकों मनोरमा मिश्रा और गोल्डी कटियार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस मामले की चार सदस्यीय समिति (four member committee) द्वारा विभागीय जाँच (departmental inquiry) की जाएगी। समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जाँच में दोषी (Guilty) पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ सेवा अनुबंध (service contract) को समाप्त करने सहित कड़ी कार्रवाई (strict action) की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.