ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शिवपाल यादव से प्रभावित BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की उनकी जमकर तारीफ़, कहा जमीनी नेता हैं शिवपाल

0

गोंडा। यूपी (UP) के गोंडा (Gonda) जिले में जिला समन्वय (District Coordination) एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुँचे कैसरगंज (Kaiserganj) से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं शिवपाल की आज़म खान (Azam Khan) से मुलाकात को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) जमीनी नेता हैं। वो सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गलती की है।

UP में अगले पाँच साल में स्वास्थ्य विभाग पर खास ध्यान देगी योगी सरकार, MBBS की बढ़ेंगी 7 हज़ार सीटें

उन्होंने कहा कि आज़म खान से शिवपाल ने मुलाकात की यह अच्छी बात है। मैं शिवपाल यादव का स्वागत करता हूँ। अगर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) होते तो शिवपाल सिंह यादव से मिलने जाते अखिलेश यादव ने गलती की है। मैं भी आज़म खान से मुलाकात करने जाऊँगा। कई बार के विधायक (MLA), सांसद (MP) हैं। अगर कोई दुख में है तो उससे ज़रूर मिलना चाहिए। दिल्ली (Delhi) की घटना पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संजय गाँधी (Sanjay Gandhi) के बाद दिल्ली में अब बुलडोज़र (buldozer) चला है।

बुलडोज़र रुकेगा नहीं और कोई रोक नहीं पायेगा। जो जहाँगीरपुरी (Jahangirpuri) में दंगे, बवाल किए हैं वो देश के दुश्मन हैं ये वही ताकतें हैं जो शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में थी, किसान आंदोलन (peasant movement) में थी। इससे पहले 22 अप्रैल को प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आज़म खान से मिलने पहुँचे थे। यह मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली थी। मीडिया (media) से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि आज़म खान की मदद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नहीं कर रही है। यह एक दुर्भाग्य है।

निरीक्षण के दौरान नहर में गंदगी मिलने पर कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफ़सरों को लगाई फटकार, ईमानदारी से काम करने की दी चेतावनी

समाजवादी पार्टी को मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि आज़म आज विधानसभा (Vidhan Sabha) में सबसे सीनियर नेता और सपा (SAPA) के फाउंडर मेंबर (founder member) हैं। शिवपाल ने आगे कहा कि आज़म खान लोकसभा (Lok Sabha) के भी सदस्य हैं। ऐसे में नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की अगुवाई में आज़म खान का मामला रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव लोकसभा में सभी सदस्यों को लेकर धरने पर बैठ जाते तो प्रधानमंत्री (Prime Minister) जरूर संज्ञान लेते। क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव का बहुत सम्मान करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.