मेरठ में बीच चौराहे बदमाशों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, तमाशा देख बस वीडियो बनाते रहे लोग
मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वाकया सामने आया है, जिसमें एक युवक की बीच चौराहे चाकुओं से गोदकर हत्या (stabbing to death) कर दी गई। इस बाबत वहाँ से तमाम लोग गुज़रते रहे, लेकिन किसी ने हमलावरों (attackers) को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। हमले के बाद घायल युवक खून से लथपथ (covered in blood) हो गया।
उसने दोबारा वहाँ से उठने की कोशिश की, लेकिन बेखौफ़ हमलावर दोबारा लौटे और उसमें से एक ने उसकी पीठ पर छूरा घोंप (stabbed) दिया। जबकि बाकी दोनों ने भी उस पर ताबड़तोड़ वार किए। मेरठ जिले की इस सनसनीखेज घटना का सीटीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी सामने आया है, जो इस समय चर्चा में है। इस घटना में अभी तक किसी भी आरोपी (charged) की गिरफ़्तारी (arrest) नहीं हुई है।
हालांकि पुलिस (police) का कहना है कि निजी विवाद (personal dispute) में चाचा ने युवक की हत्या (murder) की है। घटना से जुड़ी वीडियो क्लिप (video clip) में देखा जा रहा है कि तीन युवक भीड़भाड़ वाली सड़क में एक व्यक्ति पर लगातार चाकू से वार कर रहे हैं। पहले तो दो व्यक्तियों ने उसे दबोचा और रेड शर्ट पहने वाले शख्स ने उसे चाकू घोंपा।
इसके बाद तीनों हमलावर अलग-अलग दिशा में जाते दिखे। लेकिन जब घायल युवक ने दोबारा उठने की कोशिश की तो हमलावर फिर लौटे। इनमें से एक ने उसकी पीठ में छूरा भोंक दिया।
फिर उसके सीने पर भी लगातार वार किए। इस पूरी घटना (Tragedy) के दौरान वहाँ से वाहन गुज़रते रहे, लेकिन किसी ने घायल (injured) की मदद की कोशिश नहीं की। कई लोग दूरदराज से भी घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने बीचबचाव (middle rescue) नहीं किया। यूपी (UP) में बीच शहर इस हत्याकांड (massacre) के बाद कानून-व्यवस्था (Law and order) को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।हत्यारोपी (murderer) अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।