BHU के वीसी ने मुस्लिम स्टाफ़ को दी इफ़्तार पार्टी, छात्रों ने कहा यह नई परंपरा शुरू करना ठीक नहीं
काशी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में एक इफ़्तार पार्टी (Iftar party) को लेकर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। यह इफ़्तार पार्टी कुलपति (Vice Chancellor) ने महिला महाविद्यालय (Women’s College) में दी थी। लिहाज़ा जैसे ही छात्रों को पता चला तो देर रात कुलपति आवास के सामने छात्रों ने इसका विरोध (Oppose) किया, उनका पुतला फूँका और एक नई परंपरा डालने पर उनके विरोध में नारे लगाए। छात्रों ने रोष प्रकट किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर DM ने कराया स्टिंग ऑपरेशन, 5 हज़ार घूस लेते पकड़ा गया लिपिक
इस इफ़्तार पार्टी के लिए वाइस चांसलर ने एक प्रेस रिलीज (press release) जारी किया था और प्रेस रिलीज जारी कर जब उन्होंने इसकी फ़ोटो जारी की और छात्रों को पता चला तो छात्रों के एक गुट ने इसका विरोध प्रदर्शन किया। वीसी ने मुस्लिम स्टाफ़ के लिए इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस पर छात्रों का कहना है कि वीसी यूनिवर्सिटी में एक नई परंपरा (new tradition) की शुरुआत कर रहे हैं।
पहली बार भी किसी अपराध में संलिप्त पाए जाने पर अब लगेगा गैंगस्टर एक्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
छात्रों ने विरोध में वीसी का पुतला भी फूँका। एक छात्र ने ANI को बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले 5 साल से इफ़्तार का आयोजन नहीं हुआ। पहली बार इसका आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय द्वारा यहाँ मज़हबी रंग (religious color) देने का प्रयास हो रहा है ।