ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शिकंजी का पैसा माँगना बन गई मौत की वजह, मनभढ़ रिक्शा चालकों ने पीट-पीटकर गरीब को उतारा मौत के घाट

0

गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) जिले में ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) द्वारा बुधवार को बेरहमी से पीटे जाने वाले शिकंजी विक्रेता (nigger seller) की शुक्रवार को मौत (death) हो गई। पुलिस (police) ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शहर के अर्थला गाँव (Arthala village) के रहने वाले गौरव कश्यप (28) हिंडन नदी मेट्रो स्टेशन (Hindon river metro station) के पास ठेले पर ‘शिकंजी’ बेचता था।

UP बोर्ड स्टूडेंट्स अब लेंगे इंटर्नशिप प्रोग्राम में प्रतिभाग, सीएम योगी की अध्यक्षता में हुआ फैसला

उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को बॉबी नाम के एक ई-रिक्शा चालक ने तीन गिलास शिकंजी पी। उन्होंने बताया कि शिकंजी पीने के बाद उसने और उसके दोस्तों ने बिना पैसे चुकाए वहाँ से जाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि जब कश्यप ने तीनों को रोका तो उन्होंने उसे बेरहमी से पीट (brutally beaten) दिया, जिससे वह सड़क पर बेहोश (Fainted) हो कर गिर गया। अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) (शहर-1) निपुण अग्रवाल ने बताया कि कश्यप को जिला सरकारी अस्पताल (district hospital) में भर्ती (admit) कराया गया, जहाँ से तबियत खराब होने पर निजी अस्पताल (private hospital) में रेफ़र कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी और तीनों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मामला दर्ज (case filed) कर बॉबी को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया गया। अग्रवाल ने बताया कि बॉबी ने घायल कश्यप को अस्पताल पहुँचाया और कश्यप के इलाज (treatment) पर 18,000 रुपये भी खर्च किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.