ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कल से UP में बदल सकता है मौसम का रूख, मौसम विभाग ने लगाया बारिश व अंधड़ का अनुमान

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोगों को भीषण गर्मी (scorching heat) और लू (lu) से राहत मिलने का समय आ गया है। एक हफ्ते से मौसम (weather) की जो तल्खी जारी थी, उसमें थोड़ी नरमी के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग (weather department) के अभी तक के अनुमान के मुताबिक, रविवार से मौसम का रुख बदल जाएगा। पश्चिमी यूपी (Western UP) से लेकर पूर्वी यूपी (Eastern UP) तक के कई जिलों में अंधड़ (storm) और फिर बारिश (rain) का अनुमान लगाया गया है।

बढ़ते तापमान में गर्मी से हैं परेशान तो घर में लगाएँ यह पौधा, मिलेगी राहत

ठंडी हवाओं के चलने से तापमान (temperature) में गिरावट आएगी और लू से निजात मिल सकेगी। लखनऊ (Lucknow) स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि कई जिलों में 1 मई को अंधड़ आने का अनुमान है। इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। अभी तक जो तपिश (Warmth) चल रही थी, उससे थोड़ी राहत मिल जाएगी। अनुमान के मुताबिक, रविवार 1 मई को अलीगढ़ (Aligarh), आगरा (Agra), मैनपुरी (Mainpuri) और झाँसी (Jhansi) के साथ साथ आसपास के जिलों में भी धूलभरी आँधी (dust storm) चल सकती है। पूर्वी यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur), कुशीनगर (Kushinagar), महराजगंज (Maharajganj) और बलिया (Ballia) में भी धूलभरी आँधी चलने की संभावना जताई गयी है। हालांकि मध्य यूपी के जिलों में मौसम सूखा ही बना रहेगा और गर्मी जारी रहेगी।

शिकंजी का पैसा माँगना बन गई मौत की वजह, मनभढ़ रिक्शा चालकों ने पीट-पीटकर गरीब को उतारा मौत के घाट

ज़्यादा राहत की बात ये है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कुछ-कुछ जिलों में 2 मई को बारिश की भी संभावना जताई गयी है। तराई के जिलों में 3 और 4 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम में आए इस बदलाव से मई के पहले पूरे हफ्ते में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। बता दें कि यूपी के कई शहरों में गर्मी नित नए रिकार्ड कायम कर रही है। देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर हैं। शुक्रवार को बाँदा (Banda) देश का सबसे गर्म स्थान रहा तो गुरुवार को प्रयागराज (Prayagraj) सबसे गर्म जिला रहा। यूपी के 9 शहरों में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.