अब यूपी में ख़त्म होगा बिजली संकट, योगी सरकार ने आज से दो हज़ार मेगावाट अतिरिक्त बिजली का किया इंतज़ाम
लखनऊ। भीषण गर्मी (scorching heat) के चलते बिजली की बढ़ी माँग (increasing demand for electricity) को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने एक मई से लगभग दो हज़ार मेगावाट (mega watt) अतिरिक्त बिजली का इंतज़ाम किया है। सिक्किम (Sikkim) एवं हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) से 400 मेगावाट हाइड्रो पावर (hydro power) जुटाने के अलावा बैंकिंग (banking) (पूर्व में दी गई बिजली के बदले अब बिजली लेने की व्यवस्था) की 325 मेगावाट विद्युत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से और लगभग 283 मेगावाट बिजली राजस्थान (Rajasthan) से मिलने की संभावना है।
इसी तरह बिडिंग (biding) के ज़रिए भी 430 से 950 मेगावाट बिजली की व्यवस्था की जा रही है। प्रदेश में केंद्रीय सेक्टर (central sector) से 332 मेगावाट, राज्य सेक्टर (state sector) से 118 मेगावाट तथा अन्य श्रोतों से 331 मेगावाट की उपलब्धता 29 अप्रैल से बढ़ी है। भीषण गर्मी के कारण प्रदेश में बिजली की माँग बेतहाशा बढ़ी है। वर्तमान में प्रदेश की माँग लगभग साढ़े बाइस हज़ार तक पहुँच गई है। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) प्रदेश में बिजली आपूर्ति को सामान्य रखने के लिए युद्धस्तर (war footing) पर प्रयास कर रहा है।
इस बढ़ी हुई माँग को देखते हुए पावर कारपोरेशन रिकार्ड विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है। इसके लिए बिजली उत्पादन की जो इकाइयाँ तकनीकी (technologically) या किसी अन्य कारणों से बंद हैं, उन्हें भी शीघ्र चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। हरदुआगंज एवं बारा की बन्द इकाइयों को ठीक कर पुनः चालू किया गया है।
ड्यूटी ज्वाइनिंग के पहले दिन ही नर्सिंग होम की दीवार से लटकी मिली नर्स की लाश, रेप व हत्या की आशंका
बिजली की निर्बाध आपूर्ति (uninterrupted supply) के लिए प्रीवेन्टिव मेंटेनेंस (preventive maintenance) एवं क्षमता वृद्धि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही बिजली आपूर्ति की गहन मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी वितरण निगमों में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम कार्यरत हैं। उपभोक्ताओं (consumers) को बेहतर सुविधा देने के लिए टोल फ्री नम्बर (toll free number) 1912 की लगातार मॉनीटरिंग (monitoring) की जा रही है।
स्थानीय खराबी को कम से कम समय में ठीक कराने की कोशिश की जा रही है। अप्रैल माह में 1912 टोल फ्री नंबर पर पूरे प्रदेश से 17000 शिकायतें मिलीं, जिसमें 16418 का निस्तारण कर दिया गया है। इसी तरह 180000 शिकायतें बिजली आपूर्ति से संबंधित प्राप्त हुई, इसमें भी 177838 का निस्तारण (disposal) कर दिया गया।